ट्रैफिक कर्मी ने की कार चालक की पिटाई, झारखंड नंबर की कार को रोका था जांच के नाम पर

सीतारामपुर : नियामतपुर न्यू रोड में गुरूवार को ट्रॉफिक पुलिसकर्मी ने कार चालक को रोकने का संकेत देने के बाद भी नहीं रूकने पर सरेआम कई थप्पड़ रसीद कर दिये. कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. बात बिगड़ते देख उक्त कर्मी वहां से खिसक गया. नियामतपुर इस्को मोड रोड के समीप झारखण्ड नंबर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2018 4:03 AM
सीतारामपुर : नियामतपुर न्यू रोड में गुरूवार को ट्रॉफिक पुलिसकर्मी ने कार चालक को रोकने का संकेत देने के बाद भी नहीं रूकने पर सरेआम कई थप्पड़ रसीद कर दिये. कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. बात बिगड़ते देख उक्त कर्मी वहां से खिसक गया.
नियामतपुर इस्को मोड रोड के समीप झारखण्ड नंबर की कार बराकर से नियामतपुर की ओर जा रही थी.
ट्राफिक पुलिसकर्मी ने बाइक से कार को ओवरटेक कर कार को रोकने का संकेत दिया. उसके नहीं रोकने पर आगे ले जाकर बाइक रोक दी. कार के रूकते ही उसने चालक को दो-तीन थप्पड़ लगा दिया. चालक ने इसका विरोध किया. इसे देखते हुए कुछ स्थानीय लोग भी जमा हो गये. उन्होंने भी चालक की पिटाई का विरोध किया. विरोध बढ़ते देख ट्रॉफिक कर्मी वहां से निकल गया.
नियामतपुर फांड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा लोगों को शांत किया. चालक तबरक खान उर्फ़ टार्जन ने कहा कि कार के सभी कागजात सही हैं. झूठा आरोप लगा कर उसकी पिटाई की गई. कार का झारखण्ड नंबर देखकर ट्रॉफिक पुलिस अक्सरहां ऐसा करती है. कुल्टी ट्राफिक प्रभारी उत्तम पात्रा ने कहा कि उन्हें इसकी शिकायत
नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version