24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैकर्स का बंधक बना आईआरसीटीसी का बुकिंग सिस्टम!

आसनसोल : रेलवे बोर्ड का ई-टिकट दलाली पर अंकुश लगाने का तमाम प्रयास बेमतलब साबित हो रहे हैं. दरअसल पेशेवर्स हैकर्सों ने आईआरसीटीसी के ई-टिकट बुकिंग को एक तरह से बंधक सा बना लिया है. इसके चलते अभी भी दलाल साइबर कैफे में बैठे-बैठे करोड़ों के वारे-न्यारे कर रहे हैं. इस तरह की गतिविधियों से […]

आसनसोल : रेलवे बोर्ड का ई-टिकट दलाली पर अंकुश लगाने का तमाम प्रयास बेमतलब साबित हो रहे हैं. दरअसल पेशेवर्स हैकर्सों ने आईआरसीटीसी के ई-टिकट बुकिंग को एक तरह से बंधक सा बना लिया है. इसके चलते अभी भी दलाल साइबर कैफे में बैठे-बैठे करोड़ों के वारे-न्यारे कर रहे हैं.
इस तरह की गतिविधियों से जुड़े साइबर कैफे केवल शिल्पांचल में ही नहीं, बल्कि देश के बड़े महानगरों में संचालित है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस की तमाम छापेमारी के बाद ये टिकट के दलाल अपने टूर एवं ट्रेवल्स सेंटर्स छोड़करछोटे-छोटे साइबर कैफे मे्ं शिफ्ट हो गये हैं. छोटे शहरों में उनकी सक्रियता हाल के महीनों में सामने आयी है.
साइबर कैफे में ज्यादा हो रहा खेल
साइबर कैफे संचालक इल्लीसिट नामक सॉफ्टवेयर के बाद रेड मिर्ची का भी उपयोग करते हैं, जिसकी कीमत 12 से 15 हजार रुपये है. टिकट दलाल इन सॉफ्टवेयर को बेंगलुरु तथा चेन्नई से मंगा रहे हैं. इसका नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है. इस सॉफ्टवेयर को टिकट दलाल अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करते है, जिससे आईआरसीटीसी की वेबसाइट की गति तेज हो जाती है. वहीं पर्सनल आईडी से अनलिमिटेड टिकट बुक करने लगते हैं. आम रेल यात्री आईआरसीअीसी की लांगिग एकाउंट से सीमित टिकट ही बुक करा सकते हैं.
सबसे बड़ा केंद्र बिहार
रेलवे सूत्रों के मुताबिक हाल ही में बोर्ड ने आईआरसीटीसी की वेबसाइट के फीचर्स में लगातार कुछ-नकुछ बदलाव किये थे. लेकिन, हाइटेक टिकट दलालों ने उसकी भी काट खोज ली है. टिकट दलाल आईआरसीटीसी की वेबसाइट को हैक करने के लिए तरह-तरह के नये सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन सॉफ्टवेयर के माध्यम से टिकट दलराल पर्सनल आईडी से अनगिनत आरक्षण टिकट बुक करते हैं.
स्थिति यह है कि पर्व-त्योहार के दौरान वेबसाइट हैक करने वाले सॉफ्टवेयर और ई-टिकट दलाली का कारोबार करोड़ों रुपये में पहुंच गया है. इसका सबसे बड़ा केंद्र बिहार है. क्योंकि, यहां की काफी आबादी दूसरे राज्यों में है, जो त्योहार खासतौर पर दूर्गापूजा, दीपावली एवं छठपूजा पर बिहार लौटते और वापस जाते हैं. पटना में अभी तक रेड मिर्ची और इल्लीसिट सॉफ्टवेयर पकड़े गये हैं.
टिकट दलाल मिर्ची व इल्लीसिट नामक सॉफ्टवेयर का उपयोग कर पर्सनल आईडी से ई-टिकट बुक करते हैं. इसका खुलासा हाल में किये गये छापेमारी में हुई है. इस सॉफ्टवेयर का बाजार बड़ा हो गया है. दलालों पर नकेल कसने को लेकर सीआईबी व आरपीएफ की टीम काम रह रही है.
बढ़ गयी है कन्फर्म टिकट की डिमांड
दीपावली व छठपूजा के दौरान कोलकाता, आसनसोल, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, पंजाब, अमृतसर आदि जगहों से आने-जाने वाले रेल यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. इसमें सबसे अधिक कोलकाता, दिल्ली व मुंबई से रेलयात्री आते-जाते हैं और स्थिति यह कि कोलकाता, दिल्ली, मुम्बई की नियमित ट्रेनों में साढ़े तीन से चार सौ वेटिंग सूची लगातार है.
आम रेल यात्री कन्फर्म टिकट को लेकर जद्दोजहद कर रहे हैं. लेकिन टिकट दलालों के पास विभिन्न ट्रेनों की कन्फर्म 200 से 250 टिकटें उपलब्ध है, जो दलाल ने अपने आईडी से बुक कराया है. एक सप्ताह पहले दिल्ली के आनंद विहार में संचालित साइबर कैफे में छापेमारी की गयी, तो 70 लाख रुपये के पर्सनल आईडी से बुक कराये टिकट जब्त किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें