कल्ला अस्पताल में नर्सों का विरोध प्रदर्शन, सनडे ड्यूटी कटौती के निर्णय के खिलाफ सामूहिक धरना आज

आसनसोल : इसीएल के केंद्रीय कल्ला अस्पताल प्रबंधन के स्तर से रविवार की ड्यूटी में कटौती के विरोध में अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टॉफ ने रविवार को अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी नर्सों ने अस्पताल के सीएमएस (आइसी) को पत्र लिखकर सोमवार को इसके विरोध में वृहद आंदोलन एवं धरना की चेतावनी दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2018 3:22 AM
आसनसोल : इसीएल के केंद्रीय कल्ला अस्पताल प्रबंधन के स्तर से रविवार की ड्यूटी में कटौती के विरोध में अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टॉफ ने रविवार को अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी नर्सों ने अस्पताल के सीएमएस (आइसी) को पत्र लिखकर सोमवार को इसके विरोध में वृहद आंदोलन एवं धरना की चेतावनी दी है.
नर्सों का नेतृत्व कर रही नर्स कृष्णा रॉय ने कहा कि शनिवार को डॉ भट्टाचार्य ने नोटिस बोर्ड पर रविवार से नर्सों की रविवार की ड्यूटी में कटौती की सूचना दी है. मांगों के समर्थन में सोमवार को अस्पताल की सभी 85 नर्सें काम छोड़कर धरने पर रहेंगी. नर्स कृष्णा रॉय, दीपा चक्रवर्ती, शाश्वती दास, अपर्णा चक्रवर्ती, शांति रॉय, अंजली सरकार, शिखा मुखर्जी, श्रावणी सेवाई ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन से नर्सों को रविवार की ड्यूटी में कटौती के विरोध में कई बार बात की गयी. अस्पताल के सीएमएस, सीएमओ स्तर के अधिकारियों से कई चरणों में बैठक भी की गयी. परंतु प्रबंधन ने जबरन ड्यूटी कटोती का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि नर्सों की मांगें माने जाने तक सोमवार से नर्सें अस्पताल में इमर्जेंसी को छोडकर कोई भी काम नहीं करेंगी.
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि इसीएल प्रबंधन के निर्देशानुसार कल्ला अस्पताल प्रबंधन ने रविवार को नर्सों की ड्यूटी में कटौती का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन शिर्ष अधिकारियों एवं प्रबंधन के निर्णय को लागू करने के लिए बाध्य है. उन्होंने कहा कि कुछ नर्सें रविवार के दिन उपस्थिति दर्ज कराकर घर को चली जाती हैं. अस्पताल प्रबंधन को अन्य स्टॉफ व मरीजों से इस तरह की नियमित शिकायतें सुनने को मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल जैसे आपातकालिन संस्थानों में चिकित्सकों व नर्सों की अहम भूमिका रहती है. यह एक बहुत ही जिम्मेवार कार्य स्थल है. परंतु कुछ नर्सें इस बात को नजर अंदाज करते हुए बिना अन्य स्टॉफ व सीनियर स्टॉफ को सूचित किये बिना ही चली जाती हैं.

Next Article

Exit mobile version