19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरदम होना चाहिये भ्रष्टाचार का विरोध

पांडेश्वर: सतर्कता जागरुकता सप्ताह में ही नही भ्रष्टाचार के खिलाफ हर समय आवाज़ उठाये और उसका विरोध करें तभी हमलोग इसे रोक सकते हैं. पांडेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय में सतर्कता जागरुकता सप्ताह के दौरान महाप्रबंधक अरुण कुमार झा ने शपथ दिलाते हुये यह बात कही. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष हमलोग सतर्कता जागरुकता सप्ताह का पालन […]

पांडेश्वर: सतर्कता जागरुकता सप्ताह में ही नही भ्रष्टाचार के खिलाफ हर समय आवाज़ उठाये और उसका विरोध करें तभी हमलोग इसे रोक सकते हैं. पांडेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय में सतर्कता जागरुकता सप्ताह के दौरान महाप्रबंधक अरुण कुमार झा ने शपथ दिलाते हुये यह बात कही. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष हमलोग सतर्कता जागरुकता सप्ताह का पालन करते हैं लेकिन इसको हम सभी कर्मियों, अधिकारियों को मन मे उतार लेने की आवश्यकता है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ हम आवाज़ उठाने के साथ इसकी शिकायत करेंगे और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे. भ्रष्टाचार आज देश को खोखला कर रहा है और जब तक देश की जनता में, कार्य करने वाले कर्मियों, अधिकारियो में इसके खिलाफ जागरुकता नहीं आयेगी तब तक इस पर अंकुश लगाना मुश्किल है. लेकिन प्रयास से सब संभव है.
आज हमलोग दिल से भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ लेकर इसका विरोध करें, अपने उच्च अधिकारियों से भ्रष्टाचार का आश्रय देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करें तभी सतर्कता जागरूकता सप्ताह सही मायने में सफल होगा. इस दौरान एजीएम एके सेनगुप्ता कार्मिक प्रबंधक मंजूर आलम नजरुल इस्लाम वित प्रबंधक एसके घोष, अभियंता नेहाल अहमद, शमीम शशिराज समेत अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें