भ्रष्टाचार खत्म कर नया भारत गढ़ने की ली शपथ
दुर्गापुर : दुर्गापुर स्टील प्लांट में सोमवार से सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू हो गया. सप्ताह की शुरूआत डीएसपी द्वारा सामूहिक प्रतिज्ञा के साथ शुरू की गयी. इस मौके पर संयंत्र के वरीय अधिकारियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ ग्रहण किया. डीएसपी की ओर से बताया गया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कई जागरूकता कार्यक्रम […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर स्टील प्लांट में सोमवार से सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू हो गया. सप्ताह की शुरूआत डीएसपी द्वारा सामूहिक प्रतिज्ञा के साथ शुरू की गयी. इस मौके पर संयंत्र के वरीय अधिकारियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ ग्रहण किया. डीएसपी की ओर से बताया गया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कई जागरूकता कार्यक्रम होंगे.
इसमें कर्मचारियों, उनके परिवारों और छात्रों के लिए भ्रष्टाचार, पोस्टर, नारे और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं के खिलाफ मार्च शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि सरकार के निर्देश के अनुसार इस वर्ष के पालन का विषय ‘भ्रष्टाचार को खत्म करना – एक नया भारत बनाना” है. 29 अक्टूबर से लेकर तीन नबम्बर तक देश के सभी सरकारी और गैर सरकारी में इसका पालन किया जायेगा.
दूसरी ओर, दामोदर घाटी निगम के मेजिया ताप विद्युत केंद्र में सतर्कता जारूकता सप्ताह 2018 का शुभारंभ किया गया. इसके तहत मुख्य अभियंता एक एवं परियोजना प्रधान चन्द्रशेखर त्रिपाठी ने डीवीसी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई.
कार्यक्रम में मुख़्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान चन्द्रशेखर त्रिपाठी, मुख्य अभियंता बी ढोल, उप महाप्रबंधक प्रवीर चांद, उपनिदेशक (सतर्कता) अवनीन्द्र कुमार, मुख्य अभियंता रविरंजन शर्मा, उपमुख्य अभियंता नरेश प्रसाद मंडल, उप मुख्य अभियंता सुनील कुमार पांडेय, उप मुख्य अभियंता दिलीप कुमार सिंह, उप मुख्य अभियंता अपूर्व मुखर्जी, उप मुख्य अभियंता सत्येन्द्र नाथ दत्ता, अपर निदेशक (मा. सं) रंजीत कुमार रजक, उप निदेशक (मा. सं) पार्थसारथी मुखर्जी के अलावा अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.