केंद्रीय कल्ला अस्पताल में मरीज छोड़ नर्सिंग विभाग आंदोलन पर, नर्सों ने किया कार्य बंद कर विरोध प्रदर्शन

आसनसोल : इसीएल के केंद्रीय कल्ला अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन के रविवारको ड्यूटी कटौती के विरोध में नर्सों ने अस्पताल के सीएमएस (आइसी) के कक्ष के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. ज्ञात हो कि शनिवार को अस्पताल के चिकित्सक डॉ भट्टाचार्य ने नोटिस बोर्ड पर रविवार से नर्सों की रविवार की ड्यूटी में कटौती की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2018 12:25 AM
आसनसोल : इसीएल के केंद्रीय कल्ला अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन के रविवारको ड्यूटी कटौती के विरोध में नर्सों ने अस्पताल के सीएमएस (आइसी) के कक्ष के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. ज्ञात हो कि शनिवार को अस्पताल के चिकित्सक डॉ भट्टाचार्य ने नोटिस बोर्ड पर रविवार से नर्सों की रविवार की ड्यूटी में कटौती की सूचना जारी की थी.
नर्सिंग विभाग के कर्मियों ने प्रबंधन से रविवार को ड्यूटी में कटौती के निर्णय को अविलंब वापस लेने अन्यथा अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन पर बने रहने की चेतावनी दी. नर्सों के प्रदर्शन को देखते हुए अस्पताल के सीएमओ डॉ सोमनाथ मंडल ने मामले को लेकर वरीय अधिकारियों से विचार विमर्श कर रविवार को ड्यूटी की कटौती के निर्णय को वापस लेने का मौखिक आश्वासन दिया.
जिसके बाद नर्सों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया और अपने कार्य में लगी. नेतृत्व कर रही नर्स कृष्णा रॉय ने कहा कि चिकित्सक के मौखिक आश्वासन पर फिल्हाल के लिए धरना समाप्त कर दिया गया है. परंतु अगर मांगें न मानी गयी तो फिर से आंदोलन किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version