भयमुक्त होकर दायित्व से जुड़े निर्णय लें कोयला अधिकारी : सीएमडी
सांकतोड़िया : केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर ईसीएल में सोमवार से तीन नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू हुआ. कंपनी मुख्यालय के सम्मेलन कक्ष में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रेमसागर मिश्रा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ईमानदारी और पारदर्शिता से कार्य करने की शपथ दिलाई. समारोह में तकनीकी निदेशक (संचालन) सुनील कुमार […]
सांकतोड़िया : केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर ईसीएल में सोमवार से तीन नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू हुआ. कंपनी मुख्यालय के सम्मेलन कक्ष में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रेमसागर मिश्रा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ईमानदारी और पारदर्शिता से कार्य करने की शपथ दिलाई.
समारोह में तकनीकी निदेशक (संचालन) सुनील कुमार झा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संदेश पाठ किया. तकनीकी निदेशक (योजना व परियोजना) जयप्रकाश गुप्ता ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का संदेश पढ़ा. वित्त निदेशक संजीव सोनी ने प्रधानमंत्री कार्यालय के स्वतंत्र प्रभारमंत्री का संदेश पाठ किया.
केन्द्रीय सतर्कता आयोग के संदेश को महाप्रबंधक (सतर्कता) प्रबीर मुखोपाध्याय ने पढ़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सबको सुनाया गया. संचालन उप प्रबंधक (सतर्कता) अनिल द्विवेदी ने किया. सीएमडी के तकनीकी सचिव निलाद्रि राय, महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल एवं मेकेनिकल) एचसी ओझा, तकनीकी निदेशक (संचालन) के तकनीकी सचिव पी चौधरी, तकनीकी निदेशक (योजना व परियोजना) के तकनीकी सचिव वीएन मिश्रा, महाप्रबंधक (कल्याण व सीएसआर) आरके श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक (सतर्कता) महेन्द्र चौधरी, उदय पाल, वरीय प्रबंधक (सतर्कता) सुब्रत दासगुप्ता, अपूर्व मित्रा, मुख्य सतर्कता विभाग के सचिव अमृत कुमार, मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
भ्रष्टाचार को लेकर स्कूली बच्चों ने नाटक मंचित किया. सीएमडी श्री मिश्रा ने ए नाट्य कलाकारो को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि कंपनी कोल इंडिया की सबसे अच्छी कंपनी है. संस्थान स्वच्छ एवं ईमानदार संस्थान के रूप में कार्य कर रहा है. कंपनी हित में भयमुक्त हो कर अधिकारी फैसले लें. सामूहिक प्रयास से ही कंपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी. ऐसा काम न करें. जिससे डर हो. उन्होंने कंपनी के विकास में सतर्कता की भूमिका को भी अहम बताया. उन्होंने कंपनी के विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहते हुए कार्य करने की भी अपील की.
केवि, चित्तरंजन में दिलाई सतर्कता की शपथ
रूपनारायणपुर. केंद्रीय विद्यालय चित्तरंजन के प्राचार्य प्रदीप कुमार टेलर ने कहा कि अपना कार्य जिम्मेदारी से नियम के अनुकूल करना ही सतर्कता है. किसी कार्य के लिए किसी को प्रलोभन देना और कार्य के एवज में प्रलोभन को स्वीकार करना दोनों ही अपराध है. इस अपराध को जड़ से समाप्त करने के लिए देश के हर नागरिक को जागरूक होना होगा.
वे सोमवार को विद्यालय में आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. शिक्षक और छात्रों को सतर्कता को लेकर शपथ दिलाई गई. प्रधान शिक्षक एमपी साह, वरीय शिक्षिका सुदेशना सरखेल सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे.