Advertisement
ट्रक और कार में सीधी भिड़ंत, तीन की मौत, वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर सभी लौट रहे थे आसनसोल
आद्रा (पुरुलिया) : पुरुलिया में आयोजित वैवाहिक समारोह से हुंडई कार से आसनसोल घर लौटने के दौरान पुरुलिया सदर थाना अंतर्गत बढ़ासीनी गांव के पास सोनवार की सुबह कार की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर में कार सवार तीन यात्रियों की मौत हो गयी. मृतकों में आसनसोल निवासी कार चालक सुजीत मंडल (25), आसनसोल एनएस […]
आद्रा (पुरुलिया) : पुरुलिया में आयोजित वैवाहिक समारोह से हुंडई कार से आसनसोल घर लौटने के दौरान पुरुलिया सदर थाना अंतर्गत बढ़ासीनी गांव के पास सोनवार की सुबह कार की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर में कार सवार तीन यात्रियों की मौत हो गयी.
मृतकों में आसनसोल निवासी कार चालक सुजीत मंडल (25), आसनसोल एनएस रोड निवासी चिरंजीत कुंडू (32) तथा मोहिशिला निवासी तपन भट्टाचार्य (45) शामिल हैं. दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए पुरुलिया जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, सोमवार की सुबह छह बजे कार पर सवार चार युवक तथा चालक पुरुलिया में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद आसनसोल लौट रहे थे. पुरुलिया-बराकर सड़क में सदर थाना अंतर्गत बड़ासनी गांव के समक्ष कार चालक ने नियंत्रण खो दिया तथा कार तेज गति से सामने से आ रहे ट्रक से आमने-सामने टकरा गयी. जोर के आवाज के साथ ही कार में सवार यात्रियों की चीख-पुकार शुरू हो गयी.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी तथा पुलिस अधिकारियों के आने के बाद कार में सवार सभी पांच घायलों को चिकित्सा के लिए पुरुलिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जांच के बाद चिकित्सकों ने चालक सुजीत सहित चिरंजीत कुंडू तथा तपन भट्टाचार्या को मृत घोषित कर दिया. जबकि सुजय दास (25) तथा विजय दास (32) की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
सदर अस्पताल में इलाज के बाद परिजनों के आग्रह पर उन्हें झारखंड के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. ट्रक का चालक तथा खलासी घटना के बाद भागने में सफल रहे. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement