इलाज के दौरान दिव्यांग किशोर की मौत, हंगामा

आसनसोल : आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत उत्तर धधका निवासी धर्मेन्द्र शर्मा के दिव्यांग पुत्र अंबिका कुमार (15) की मौत आसनसोल जिला अस्पताल मे इलाज में दौरान हो गयी. लापरवाही के आरोप लगाते हुये परिजनो ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. आसनसोल दक्षिण पुलिस ने आकर आक्रोशित परिजनो को शांतकर हटाया. शव को कब्जे में लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2018 3:36 AM
आसनसोल : आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत उत्तर धधका निवासी धर्मेन्द्र शर्मा के दिव्यांग पुत्र अंबिका कुमार (15) की मौत आसनसोल जिला अस्पताल मे इलाज में दौरान हो गयी. लापरवाही के आरोप लगाते हुये परिजनो ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. आसनसोल दक्षिण पुलिस ने आकर आक्रोशित परिजनो को शांतकर हटाया.
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो के हवाले किया गया. सनद रहे कि 26 अक्तूबर को उनके बेटे को सांस लेने में परेशानी होने पर अस्पताल में दाखिल कराया गया. इलाज के दौरान 28 अक्तूबर को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. घर पहुंचने के बाद मरीज की स्थिति बिगड़ने के बाद पुन: आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया.
29 अक्तूबर को डॉ सोमनाथ गुप्ता ने उसे रेफर कर दिया. मंगलवार की सुबह तक उसे अस्पताल से नहीं ले जाया गया. जिसके बाद उसके स्वास्थ्य में गिरावट आने लगी. दोपहर के बाद जब चिकित्सको ने जांच कर रोगी को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद अस्पताल में परिजनो ने हंगामा शुरू कर दिया.
फरीदपुर: आवास से युवक का शव बरामद: आसनसोल. फरीदपुर थाना अंतर्गत सेप्को कॉलोनी निवासी राजेन्द्र प्रसाद चौहान (50) का शव स्थानीय पुलिस ने उनके निवास से बरामद किया. पड़ोसियों से इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो के हवाले किया गया.

Next Article

Exit mobile version