पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमत के खिलाफ माकपा ने किया प्रदर्शन, केंद्र, राज्य सरकार की गलत नीतियों को कोसा
दुर्गापुर : दुर्गापुर के विभिन्न पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने पेट्रोल, डीजल की कीमत में वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान माकपा ने केंद्र एवं राज्य सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया. स्टेशन के समीप पेट्रोल पंप पर हुये विरोध प्रदर्शन में काफी संख्या में माकपा […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर के विभिन्न पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने पेट्रोल, डीजल की कीमत में वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान माकपा ने केंद्र एवं राज्य सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया. स्टेशन के समीप पेट्रोल पंप पर हुये विरोध प्रदर्शन में काफी संख्या में माकपा समर्थक उपस्थित हुये.
सभा को संबोधित करते हुये दो नंबर माकपा जोनल सचिव पंकज राय सरकार ने कहा कि केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों के कारण देश का हर नागरिक महंगाई की मार झेल रहा है. पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस की लगातार बढ़ रही कीमतों से लोग परेशान हो चुके हैं. साधारण परिवार के लोग बढ़ती महंगाई की मार नहीं झेल नहीं पा रहे हैं.
कई लोगों ने गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों से परेशान होकर गैस पर खाना बनाना ही छोड़ दिया. राज्य में बैठी तृणमूल की सरकार महंगाई रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. जनता को महंगाई की मार से बचने के लिए केंद्र में बैठी भाजपा एवं राज्य की तृणमूल को के खिलाफ एकजुट होना होगा. देश में विकास के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है. मौके पर संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पानागढ़ बाजार में धरना प्रदर्शन
पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ बाजार ओल्ड सेंट्रल बैंक के नीचे मंगलवार दोपहर को पेट्रोलियम, रसोई गैस के दाम में बढ़ोत्तरी के खिलाफ सीपीआइएम कांकसा अंचल कमेटी ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान माकपा नेताओं ने केंद्र तथा राज्य सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की. माकपा नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार की तीखी आलोचना करते हुये कहा कि अच्छे दिन वाली भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सब्जबाग भारत की जनता को दिखाये थे, वह सब्जबाग मुंगेरीलाल के हसीन सपने बनकर रह गये हैं. लगातार मूल्य वृद्धि के कारण लोगों में त्राहिमाम मचा हुआ है.
रानीगंज के एनएसबी रोड में माकपा की सभा
रानीगंज : दिन प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई तथा केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मंगलवार को रानीगंज माकपा जोनल कमेटी ने एनएसबी रोड स्थित अंजना सिनेमा हॉल के समीप सभा का आयोजन किया. इसमें आसनसोल लोकसभा के पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी, रानीगंज नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष अनूप मित्रा, किशोर घटक, संजय प्रमाणिक, हेमंत प्रभाकर सह काफी संख्या में माकपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सभा को संबोधित करते हुए वंश गोपाल चौधरी ने कहा केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति के कारण महंगाई चरम सीमा पर है. लगातार पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ रहे हैं.,इस कारण आम आदमी के दैनिक जीवन के प्रयोग में की जाने वाली वस्तुओं की कीमत बढ़ती जा रही है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने तथा अच्छे दिन लाने की जो घोषणा की थी वह सिर्फ घोषणा ही रह गई. वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव आने वाला है.
उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा के अच्छे दिन देख लिये हैं एवं इस बार के चुनाव में जनता अपना मत देकर उनके अच्छे दिनों का जवाब देगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. सिर्फ कुछ घरानों को ही इस सरकार से लाभ मिल रहा है. श्री चौधरी ने राज्य सरकार की नीतियों की भी जमकर भर्त्सना की.