फेसबुक ने लापता वृद्ध को अपनों से मिलाया

आसनसोल : घर से भटके आंध्र प्रदेश के निवासी दादी सूर्यनारायण(71) की जानकारी उनके परिजनों को फेसबुक के जरिये प्राप्त हुई. श्री सूर्यनारायण आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती थे. तृणमूल नेता कुमरेश मिश्रा द्वारा 29 अक्टूबर को जिला अस्पताल में कम्बल वितरण कार्यक्रम का फोटो फेसबुक पर अपलोड करने के बाद उसमें सूर्यनारायन के परिजनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2018 3:25 AM
आसनसोल : घर से भटके आंध्र प्रदेश के निवासी दादी सूर्यनारायण(71) की जानकारी उनके परिजनों को फेसबुक के जरिये प्राप्त हुई. श्री सूर्यनारायण आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती थे. तृणमूल नेता कुमरेश मिश्रा द्वारा 29 अक्टूबर को जिला अस्पताल में कम्बल वितरण कार्यक्रम का फोटो फेसबुक पर अपलोड करने के बाद उसमें सूर्यनारायन के परिजनों ने उन्हें देखा और श्री मिश्रा से मैसेंजर में संपर्क करने पर पता चला कि यह फोटो आसनसोल का है. इसके बाद उन्हें यहां से ले जाने की प्रक्रिया बुधवार को आरम्भ हुई.
श्री सूर्यनारायण के पुत्र वेंकटेश नायडू वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड में कार्य करते हैं. वे आंध्रप्रदेश राज्य के श्रीरंगापट्टनम के कोरूकोंडा मंडलम इलाके में रहते हैं. उन्होंने बताया कि वे अपने परिवार के साथ आस्ट्रेलिया गये हुये थे. उनके पिता घर में अकेले थे. एक नौकरानी उनकी देखभाल कर रही थी. नौ अक्टूबर को उनके पिता ने विजयनगरम से राजमुंडी एक रिश्तेदार के घर आने के लिए ट्रेन पकड़ी थी.
इसकी जानकारी उन्होंने किसी को नहीं दी. ट्रेन में वे सो गये और आसनसोल पहुंच गये. वे सिर्फ तेलगु भाषा ही बोल व समझ सकते हैं. हिंदी व अंग्रेजी नहीं जानते हैं. इस कारण वे अपनी बात किसी को नहीं बता पा रहे थे. उनके पास कोई परिचय पत्र भी नहीं था. वे आसनसोल में भटक गये.
जिला अस्पताल के अधीक्षक निखिल चंद्र दास ने बताया कि स्टेशन पर बीमार हालत में पड़े श्री सूर्यकुमार को पांच दिन पूर्व जीआरपी ने जिला अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उनका इलाज चल रहा था. 29 अक्टूबर को जिला अस्पताल में स्वयंसेवी संगठन के कुछ लोग गरीब मरीजों को कम्बल वितरण करने आये.
तृणमूल नेता कुमारेश मिश्रा ने कहा कि कम्बल वितरण का फोटो उन्होंने 30 अक्टूबर को अपलोड किया. इसके बाद मैसेंजर पर रात को सूर्यकुमार के पोते रमेश नायडू ने उनसे संपर्क करके जगह पूछा तथा कार्यक्रम के कुछ और भी फ़ोटो मांगे. फोटो देखने के बाद उसने सूचित किया कि वह उसके दादा है. जो नौ तारीख से लापता हैं.
रमेश के पिता के मित्र अवधेश सिन्हा जो प्रोन्नति पाकर इसीएल के महावीर कोलियरी में आ गये हैं. रमेश ने उनसे संपर्क कर उन्हें पूरी स्थिति बताई. श्री अवधेश व उनके पुत्र ऋषभ बुधवार को जिला अस्पताल आये और अस्पताल अधीक्षक को पूरी स्थिति से अवगत कराकर सूर्यनारायण को घर ले जाने की पेशकश की. अधीक्षक ने उनके घरवालों के आने की बात कही. घरवालों ने फोन पर बात की. इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई. बुधवार को उन्हें आसनसोल मद्रास एक्सप्रेस ट्रेन रिजर्वेशन कर रवाना कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version