Advertisement
पानागढ़ स्टेशन तालाब छठ घाट की सफाई शुरू
पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ग्राम पंचायत ने छठ पूजा के मद्देनजर स्टेशन बाजार तालाब व छठ घाट की सफाई युद्धस्तर पर शुरू कर दी है. सफाई कार्य में मनरेगा के मजदूरों को लगाया गया है. उल्लेखनीय है कि पानागढ़ बाजार के एकमात्र स्टेशन तालाब के किनारे हिंदी सांस्कृतिक परिषद की देखरेख में […]
पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ग्राम पंचायत ने छठ पूजा के मद्देनजर स्टेशन बाजार तालाब व छठ घाट की सफाई युद्धस्तर पर शुरू कर दी है. सफाई कार्य में मनरेगा के मजदूरों को लगाया गया है. उल्लेखनीय है कि पानागढ़ बाजार के एकमात्र स्टेशन तालाब के किनारे हिंदी सांस्कृतिक परिषद की देखरेख में छठ पूजा व्यापक स्तर पर होती है.
संतोष भगत ने बताया कि परिषद ही छठ घाट पर समूची व्यवस्था करती है. छठ पूजा के दिन घाट की सजावट की जाती है. बड़े स्तर पर घाट पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. स्थानीय ग्राम पंचायत मजदूरों को लगाकर तालाब की सफाई कर रही है. छठ घाट की सफाई को लेकर छठ व्रतियों तथा उनके परिजनों में खुशी देखी जा रही है.
स्थानीय निवासी अशोक सोनार ने बताया कि तालाब में काफी गंदगी के कारण छठ व्रतियों तथा उनके परिजनों में कल तक उदासी देखी जा रही थी. लेकिन बुधवार को घाट व तालाब की सफाई कार्य शुरू होने से उनमें खुशी है.
अरविंद नगर में छठ पूजा के मद्देनजर बैठक
दुर्गापुर : दुर्गापुर के ऋषि अरविंद नगर इलाके में आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. छठ पूजा कमेटी की ओर से पूजा को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कमेटी के दर्जनों सदस्य मौजूद थे. बैठक के दौरान तालाब की सफाई, सजावट, घाटों की सजावट को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
इस पर अमल करने की अपील की गई. कमेटी के सक्रिय सदस्य गणेश सिंह ने बताया कि आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर कमेटी बेहद उत्सुक है. छठ पूजा के सफल आयोजन के लिये तालाब का सफाई कार्य शुरू किया जा चुका है. पिछले 17 वर्षों से कमेटी द्वारा छठ पूजा का आयोजन किया जाता है. छठ पूजा के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. मौके पर कमेटी के अजय महतो, विकास प्रसाद, दिनेश प्रसाद आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement