सीतारामपुर : सालतोड़ स्थित अंकित मेटल से लोहे का तार लेकर बिहार जा रहे ट्रक के जमुई में लूटे जाने के मामले में जमुई (बिहार) जिला पुलिस ने सोमवार की सुबह देंदुआ के सिटी सीमेंट कारखाने के नजदीक से ब्रह्मदेव यादव को गिरफ्तार किया तथा अपने साथ जमुई ले गई.
सनद रहे कि रूपनारयणपुर निवासी शुभम त्रिवेदी का ट्रक नियामतपुर का निवासी ड्राइवर मोहमद मुश्ताक चलाता था. वह ट्रक ले कर पटना जा रहा था. जमुई जिले के सिकन्दराबाद में बोलेरो पर सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर ट्रक को रोका था तथा चालक को बांध कर फेंक देने के बाद ट्रक अपने साथ ले गये थे.
जमुई पुलिस ने देंदुआ से ब्रह्मदेव यादव को गिरफ्तार किया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही गिरोह के सारे अपराधी पकड़े जायेंगे. हालांकि ट्रक तथा तार की बरामदगी नहीं हो सकी है.