क्वार्टर से श्रमिक का सड़ा गला शव बरामद

अंडाल. बंकोला एरिया अंतर्गत सेंटरिंग इन क्लेन इसीएल आवास में इसीएल कर्मी कमल किस्कू (45) का सड़ा-गला शव उसके क्वार्टर से पुलिस ने बरामद किया. कमल बंकोला एक नंबर इनक्लाइन में कार्यरत था. तीन दिनों से वह काम पर नहीं जा रहा था. पांडेश्वर थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2018 12:43 AM
अंडाल. बंकोला एरिया अंतर्गत सेंटरिंग इन क्लेन इसीएल आवास में इसीएल कर्मी कमल किस्कू (45) का सड़ा-गला शव उसके क्वार्टर से पुलिस ने बरामद किया. कमल बंकोला एक नंबर इनक्लाइन में कार्यरत था. तीन दिनों से वह काम पर नहीं जा रहा था.
पांडेश्वर थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने बताया कि कमल के आवास से असहनीय दुर्गंध निकल रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसका क्वार्टर खोला तो कमल का शव घर में पड़ा था.
प्राथमिक पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पुलिस का कहना है कि संभवत: हृदयगति रूकने के कारण तीन दिनों पहले ही उसकी मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version