चोरी के दो आरोपियों को भेजा जेल
आसनसोल. रानीगंज थाना क्षेत्र के एमएन घोष रोड इलाके में स्थित गोदाम से कई जरूरी सामग्रियों की चोरी करने के मामले में स्थानीय कमल केजरीवाल की शिकायत पर रानीगंज थाना पुलिस ने सूरजचौहान तथा राजमोहन चौहान को गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर उनके पास से चोरी हुए कुछ फोल्डिंग चेयर तथा अन्य सामग्रियां बरामद हुई. […]
आसनसोल. रानीगंज थाना क्षेत्र के एमएन घोष रोड इलाके में स्थित गोदाम से कई जरूरी सामग्रियों की चोरी करने के मामले में स्थानीय कमल केजरीवाल की शिकायत पर रानीगंज थाना पुलिस ने सूरजचौहान तथा राजमोहन चौहान को गिरफ्तार किया.
उनकी निशानदेही पर उनके पास से चोरी हुए कुछ फोल्डिंग चेयर तथा अन्य सामग्रियां बरामद हुई. आरोपियों को गुरुवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजीएम के समक्ष पेश किया गया. सीजीएम कोर्ट ने आरोपियों की जमानत खारिज कर उन्हें
न्यायिक हिरासत में जेलभेज दिया. ज्ञात हो कि कमल केजरीवाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि बीते 28 अक्तूबर को अपराधियों ने उनके गोदाम में घुसकर वहां से कई जरूरी उपयोगी सामानों की चोरी कर ली.