घर में अकेले रहे मानसिक रोगी की करतूत से परिजन हलकान, गैस सिलिंडर से बाइक में लगा दी आग
आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत बुधा ग्राम शिव मंदिर रोड निवासी नरेश प्रसाद यादव के घर से गुरूवार को लगी आग से उठते धुएं को देख कर स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई. सूचना पाकर मुंशी बाजार स्थित वेस्ट बंगाल फायर एंड इमर्जेंसी सर्विस विभाग से […]
आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत बुधा ग्राम शिव मंदिर रोड निवासी नरेश प्रसाद यादव के घर से गुरूवार को लगी आग से उठते धुएं को देख कर स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई. सूचना पाकर मुंशी बाजार स्थित वेस्ट बंगाल फायर एंड इमर्जेंसी सर्विस विभाग से एक फायर इंजन तथा पांच दमकल कर्मियों की टीम ने पहुंच कर आग पर राहत व बचाव कार्य आरंभ किया. 15 मिनट की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. घटना में श्री प्रसाद के घर में रखा गया दोपहिया वाहन जल कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
स्थानीय निवासियों ने कहा कि बुधा निवासी तथा दयानंद विद्यालय के सेवानिवृत्त क्लर्क नरेश प्रसाद यादव अपने दो पुत्रों आलोक और आशीष के साथ वहां रहते हैँ. गुरूवार को पिता नरेश और बड़े बेटे आलोक किसी काम से घर से बाहर गये हुए थे. आशीष घर पर अकेला ही था. दोपहर को पडोसियों ने घर की चारदीवारी के अंदर से तेज धुंआ तथा आग की लपटें निकलते देखा. इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. आसनसोल साउथ थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची.
आशीष मानसिक रोगी है. उसी ने रसोई घर से गैस सिलेंडर निकाल कर दोपहिया वाहन में आग लगा दी. घटना के बाद पुलिस आशीष को आसनसोल साउथ थाने ले आई और पिता नरेश को घटना की सूचना दी. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. दमकल स्टेशन प्रभारी देबायन पोद्दार ने कहा कि आगलगी में एक मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हुई है. कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया