Advertisement
शिल्पांचल में चार दिवसीय महाछठ की तैयारियों में आयी तेजी
बर्नपुर : बर्नपुर छठ पूजा कमेटियों के साथ नगर निगम प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन ने दामोदर नदी स्थित भूतनाथ तथा रीवर साइड छठ घाटों का मुआयना किया. एमएमआईसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, हीरापुर थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, पार्षद भरत दास, धनजंय हाजरा आदि शामिल थे. स्टेशन रोड छठ पूजा कमेटी सदस्य बैजू शर्मा ने बताया कि […]
बर्नपुर : बर्नपुर छठ पूजा कमेटियों के साथ नगर निगम प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन ने दामोदर नदी स्थित भूतनाथ तथा रीवर साइड छठ घाटों का मुआयना किया. एमएमआईसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, हीरापुर थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, पार्षद भरत दास, धनजंय हाजरा आदि शामिल थे.
स्टेशन रोड छठ पूजा कमेटी सदस्य बैजू शर्मा ने बताया कि छठ घाटों तक आने जानेवाली सड़क को लोडर से काटकर सफाई का कार्य किया गया. सड़क के गड्ढ़ों को चिप्स डस्ट बिछाकर भरा गया. दामोदर नदी में विसर्जन के अवशेषो को लोडर मशीन के सहयोग से हटाया गया. छठ घाटों पर लेवलिंग का कार्य ठीक से कराया गया.
भूतनाथ नाथ छठ घाट में जाने वाली सड़क पर प्रकाश की कमी के कारण व्रतियो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसकी जानकारी निगम प्रशासन को दिया गया है. निगम प्रशासन ने लाइटो की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement