बीएसएनएल कर्मियों की हड़ताल तीन को

आसनसोल : यूनियन एवं एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल के साथ डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस की दिल्ली में हुई बैठक में यूनियन की चार सूत्री मांगों के खारिज किये जाने के प्रतिवाद में बीएसएनएल कर्मियों ने बुधवार को प्रतिवाद रेली निकाली. यूनियन एवं एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल के बैनर तले एक्सक्यूटिव एवं गैर एक्सक्यूटिव कर्मियों ने आसनसोल महाप्रबंधक कार्यकाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2018 3:55 AM
आसनसोल : यूनियन एवं एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल के साथ डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस की दिल्ली में हुई बैठक में यूनियन की चार सूत्री मांगों के खारिज किये जाने के प्रतिवाद में बीएसएनएल कर्मियों ने बुधवार को प्रतिवाद रेली निकाली. यूनियन एवं एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल के बैनर तले एक्सक्यूटिव एवं गैर एक्सक्यूटिव कर्मियों ने आसनसोल महाप्रबंधक कार्यकाल परिसर से रैली निकाली.
गोधूलि टेलिफोन एक्सचेंज पहुंचे. एक्सक्यूटिव विभाग के सुब्रत चटर्जी, प्रदीप कर्मकार, अमल दास, गैर एक्सक्यूटिव के सुब्रत मिश्र, रामाधार सिंह, मृदुल चटर्जी, पार्थो चटर्जी आदि ने नेतृत्व किया.
श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली में चार सूत्री मांगों में बीएसएनएल में फोर जी आरंभ करने, परिसेवा दुरुस्त करने, वेतन रिवीजन, पेंशन रिवीजन के मुद्दे पर डिपार्टमेंट आफ टेलीकम्युनिकेशंस के चेयरमैन के साथ बैठक थी. उन्होंने मांगों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मांगों के समर्थन में बीएसएनएल कर्मचारी तीन दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version