आसनसोल : शादी करने का दिलासा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोप में जिला अस्पताल के कुछ कर्मियों ने बुधवार को मोहिशीला इंजीनियरिंग गली निवासी सुमन चक्रवर्ती की अस्पताल परिसर में जम कर पिटाई की. उसपर आसनसोल जिला अस्पताल के रसोई घर में कार्य करने वाली कर्मी ने यह गंभीर आरोप लगाया. कर्मियों ने कालीमंदिर में उले ले जाकर शिकायतकर्त्ता कर्मी से उसकी शादी करा दी. लेकिन सुमन शादी से इंकार करता रहा. शादी के बाद उसे आसनसोल साउथ थाना ले जाया गया.
लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उसे महिला थाने में जाने को कहा. महिला थाने में पीड़िता की मेडिकल जांच कराने को कहा गया. थाना प्रभारी ने शिकायत दर्ज करने के लिए पीड़िता को गुरुवार को थाने में बुलाया है. आरोपी सुमन को उसके पिता विश्वनाथ चक्रवर्ती के हवाले कर दिया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार को सुमन अस्पताल परिसर में किसी से मिलने आया था. अस्पताल के रसोईघर में कार्यरत महिला ने उसके बारे में पहले से ही कर्मियों को बता रखा था कि शादी का दिलासा देकर उसने उसका शारीरिक शोषण किया है. लेकिन अब शादी से इंकार कर रहा है. कर्मी उसकी तलाश में लग गये थे. बुधवार को ही उसे कर्मियों ने पकड़ लिया.
उन्होंने सुमन को पीड़िता से शादी करने को कहा. लेकिन सुमन ने इंकार कर दिया. इसके बाद कर्मियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. काफी पिटाई के बाद भी जब वह राजी न हुआ तो उसे जबरन काली मंदिर परिसर में ले जाया गया तथा उससे पीड़िता की मांग में जबरन सिंदूर डलवा दिया गया. इसके बाद भी सुमन इस शादी से इंकार करता रहा.
कर्मी उसे लेकर आसनसोल साउथ थाना पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने उन्हें महिला थाना जाने की सलाह दी. सभी महिला थाने पहुंचे. थाना प्रभारी नजरीन सुल्तान के न रहने पर फोन से बात की गई. उन्होंने कहा कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराये. गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर इसकी जांच की जायेगी. इसके बाद आरोपी सुमन को छोड़ दिया गया. अस्पताल परिसर में इसकी चर्चा होती रही.