इस्लामपुर : 19 दिसंबर को दाड़ीभीट पहुंचेगी गणतंत्र बचाओ रथयात्रा
इस्लामपुर : दाड़ीभीट स्कूल के मृत पूर्व छात्रों तापस बर्मन व राजेश सरकार की याद में रथ बनाकर गणतंत्र बचाओ रथयात्रा में शामिल किये जाने की योजना है. दाड़ीभीट गांव में भाजपा की गणतंत्र बचाओ रथयात्रा में तापस-स्मृति रथ को भी शामिल किया जायेगा. शनिवार को रायगंज के दलीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में […]
इस्लामपुर : दाड़ीभीट स्कूल के मृत पूर्व छात्रों तापस बर्मन व राजेश सरकार की याद में रथ बनाकर गणतंत्र बचाओ रथयात्रा में शामिल किये जाने की योजना है.
दाड़ीभीट गांव में भाजपा की गणतंत्र बचाओ रथयात्रा में तापस-स्मृति रथ को भी शामिल किया जायेगा. शनिवार को रायगंज के दलीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में भाजपा के उत्तर दिनाजपुर जिला अध्यक्ष शंकर चक्रवर्ती ने इसकी घोषणा की. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि दाड़ीभीट कांड में सीबीआई जांच की मांग को और तेज करने के लिए इस रथ का निर्माण किया गया है.
पूरे राज्य में भाजपा के गणतंत्र बचाओ रथयात्रा कार्यक्रम केंद्रीय नेताओ के साथ 18 दिसंबर को उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा ब्लॉक में प्रवेश करेगा. 19 दिसंबर को रथ इस्लामपुर के दाड़ीभीट में प्रवेश करेगा. वहां राजेश-तापस स्मृति रथ पहले से तैयार रहेगा. वह रथ केंद्रीय रथ के साथ मिलकर कानकी, दालकोला होते हुए रायगंज में प्रवेश करेगा. रायगंज शहर में आगामी 20 दिसंबर को लोकसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर भाजपा ने विशाल जनसभा का आयोजन किया है.
इस जनसभा में केंद्रीय नेता, मंत्री सहित राज्य भाजपा के दिग्गज नेता उपस्थित रहेंगे. इसकी जानकारी उत्तर दिनाजपुर जिला अध्यक्ष शंकर चक्रवर्ती ने दी. उन्होंने बताया कि दाड़ीभीट कांड में मृत छात्र तापस बर्मन व राजेश सरकार के पिता-माता को भी रखा जायेगा. इसके बाद भाजपा के रथयात्रा कार्यक्रम में कालियागंज होते हुए दक्षिण दिनाजपुर जिले में प्रवेश करेगा. 19 से 20 दिसंबर को उत्तर दिनाजपुर जिला भाजपा रथयात्रा को निर्विरोध संपन्न करने के लिये जिला पुलिस प्रशासन से भाजपा जिला अध्यक्ष ने अपील की है.
रायगंज : दाड़ीभीट कांड की जांच सीबीआई करे : सोमेन मित्रा
रायगंज : लोकतंत्र की रक्षा का नारा देकर कांग्रेस ने चोपड़ा में एक विशाल जनसभा की जिसमें मुख्य रुप से इस्लामपुर के दाड़ीभीट गोलीकांड को माध्यम बनाकर राज्य की तृणमूल और केंद्र में भाजपा की सरकार पर वक्ता जमकर बरसे. कांग्रेस की ओर से केंद्रीय वक्ता रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा. उनके अलावा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान, पूर्व सांसद दीपा दासमुंशी, सांसद अभिजित मुखर्जी, अबू हसन खान की मंच पर उपस्थिति रही. वक्ताओं ने राज्य की तृणमूल सरकार पर राजनीतिक संत्रास का आरोप लगाकर उसे कठघरे में खड़ा किया. उधर, जनसभा के बाद प्रेस से बातचीत में सोमेन मित्रा ने कहा कि दाड़ीभीट कांड को लेकर कांग्रेस भी चाहती है सीबीआई से जांच. इस राज्य की पुलिस से निष्पक्ष जांच संभव नहीं. पुलिस, प्रशासन और तृणमूल एक तरह से काम करते हैं.
राज्य में पुलिस और प्रशासन की निरपेक्ष भूमिका समाप्त हो गयी है. सीबीआई को लेकर बंगाल और आंध्रप्रदेश की सरकारों द्वारा आदेश जारी करने के प्रसंग में कहा कि पहले तो सरकार हर मामले में सीबीआई जांच की मांग करती थी. फिर आज वह क्यों सीबीआई के खिलाफ हो गयी है?
जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक अब्दुल मन्नान ने कहा कि आज जो चोपड़ा के दाड़ीभीट से शुरु हुआ है वह पूरे बंगाल में फैलने वाला है.
सत्तापक्ष के संत्रास से आजिज आकर प्रदेश की जनता विकल्प की तलाश में है. राज्य में भाजपा को कभी भी जनता ने स्वीकार नहीं किया है. देश को आज एक बहुरुपिया प्रधानमंत्री मिला है जिसकी कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है. फिलहाल विकल्प के रुप में देश में कांग्रेस ही है. रैफेल सौदे में लाखों करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है लेकिन दीदी को यह दिख नहीं रहा है. उसी तरह मोदी जी को सारधा चिटफंड घोटाला नहीं दिख रहा है.