बराकर : बराकर नदी से बराकर एवं आसपास के इलाकों में अवैध बालू खनन धड़ल्ले से चल रहा है. जानकारों के अनुसार बालू खनन का टेंडर पिछले कई वर्षों से बीएलओआर के स्तर से जारी नहीं किया गया है. इसके बावजूद बराकर नदी के रामनगर, मंबडिया, मद्रासीपाड़ा, बेगुनिया के श्मशान घाट के साथ अन्य कई घाटों से रात के अंधेरे मे बालू तस्करों द्वारा ट्रेक्टर लगाकर बालू खनन कर रहे हैं.
एक ट्रेक्टर बालू की कीमत 1200 रुपये से 1500 रुपये तक है. ये तस्कर राजनीतिक संरक्षण का दावा करते हैं. मालूम हो कि अवैत्रानिक तरीके से बालू खनन के कारण नदी किनारे बालू की कमी हो रही है तो नदी का पानी भी घाट से काफी दूर चला गया है.
अवैध खनन करनेवाले रात्रि 12 बजे बालू निकालने नदी पहुंचते हैं और सुबह पांच बजते-बजते घरों, फैक्ट्ररियों तथा ईंटभट्ठों में सप्लाई कर देते हैं. टेंडर नहीं होने से राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है.