दहेज प्रताड़ना में पिता-पुत्र गिरफ्तार

कुल्टी/ आसनसोल : कुल्टी थाना क्षेत्र के सिमुलग्राम इलाके में गृहवधू अर्चना राय को दहेज के लिए शारीरिक तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने करने तथा उसके शरीर पर केरोसिन डालकर उसे जलाकर मारने का प्रयास करने के मामले में कुल्टी थाना पुलिस ने सिमुलग्राम से आरोपी पति आशीष राय तथा ससुर जनार्दन राय को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2018 2:37 AM
कुल्टी/ आसनसोल : कुल्टी थाना क्षेत्र के सिमुलग्राम इलाके में गृहवधू अर्चना राय को दहेज के लिए शारीरिक तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने करने तथा उसके शरीर पर केरोसिन डालकर उसे जलाकर मारने का प्रयास करने के मामले में कुल्टी थाना पुलिस ने सिमुलग्राम से आरोपी पति आशीष राय तथा ससुर जनार्दन राय को गिरफ्तार कर उन्हें सोमवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजीएम के समक्ष पेश किया. सीजीएम कोर्ट ने आरोपियों की जमानत खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
ज्ञात हो कि मामले पर पीड़िता अर्चना राय ने अपनी शिकायत में कहा है कि रोहतास (बिहार) जिले के दिनारा थाना अंतर्गत दैदेहां निवासी विजय शंकर राय की बेटी अर्चना राय की शादी 22 अप्रैल, 2016 को हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार सिमूलग्राम बीडीओपाड़ा निवासी सह आइएसपी कर्मी जनार्दन रॉय के पुत्र आशीष राय के साथ हुई थी.
शादी के समय पर दहेज के रूप में नकद राशि सहित कई अन्य जरूरी सामग्रियां दी गई थी. कुछ वक्त बीत जाने के बाद ससुराल वाले उसपर और अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसपर शारीरिक व मानसिक अत्याचार करने लगे. जिसके बाद मांग पूरी न होने की स्थिति पर उन्होंने बीते 18 नवंबर की मध्यरात्रि उसके शरीर पर केरोसिन डालकर उसे जलाकर मारने का प्रयास किया.
जिसमे वह बाल बाल बच गई, सूचना मिलने पर उसके पिता विजय शंकर कुल्टी पहुंचे तथा प्राथमिकी दर्ज कराई,. ज्ञात हो कि उसने इस मामले पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई गई है.

Next Article

Exit mobile version