दिलीप घोष पर हमले के विरोध में राज्यभर में रैली

कोलकाता : हुगली में जनसभा को संबोधित कर वापस लौट रहे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की गाड़ी पर हुए हमले की घटना के विरोध में सोमवार को राज्यभर में भाजपा ने धिक्कार दिवस मनाया. भाजपा की ओर से जगह-जगह रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया. कोलकाता के विभिन्न इलाकों में रैली व अवरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2018 2:44 AM
कोलकाता : हुगली में जनसभा को संबोधित कर वापस लौट रहे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की गाड़ी पर हुए हमले की घटना के विरोध में सोमवार को राज्यभर में भाजपा ने धिक्कार दिवस मनाया. भाजपा की ओर से जगह-जगह रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया. कोलकाता के विभिन्न इलाकों में रैली व अवरोध के साथ ही हावड़ा, हुगली, बांकुड़ा, उत्तर 24 परगना समेत कई जिलों में भाजपा ने रैली निकाली. इस दौरान कई जगहों पर भाजपा समर्थकों को गिरफ्तार भी किया गया. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.
बीबी गांगुली स्ट्रीट में रैली
सोमवार को दोपहर 2.35 बजे के आस-पास भाजपा प्रदेश कार्यालय से भाजपा व भाजयुमो के समर्थकों ने एक रैली निकाली. रैली बीबी गांगुली स्ट्रीट होते हुए फीयर्स लेन क्रॉसिंग तक पहुंची. वहां तैनात पुलिस ने रैली को रोक दिया. इसके बाद समर्थकों ने वहीं प्रदर्शन करते हुए रास्ता अवरोध किया. बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.
बेहला में रास्ता अवरोध
इसी तरह से बेहला के सिमुलतल्ला इलाके में सोमवार को भाजपा समर्थकों ने हुगली की घटना के विरोध में रास्ता अवरोध किया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाया. इस दौरान हल्की धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद पुलिस ने चार महिला समेत कुल 13 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया.
मोमिनपुर क्रॉसिंग के पास अ‍वरोध
इसी तरह भाजपा के कोलकाता पोर्ट मंडल ईस्ट की ओर से मोमिनपुर क्रॉसिंग के पास मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में भाजपा समर्थकों ने रास्ता अवरोध किया. ट्रैफिक जाम होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अवरोध हटाने की कोशिश की, इस दौरान भाजपा समर्थकों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर अवरोध हटाया.
जोड़ासांको में भी प्रदर्शन
इधर, रविवार की रात को भाजपा समर्थकों ने जोड़ासांको के एमजी रोड और सीआर एवेन्यू के क्रासिंग पर भी विरोध प्रदर्शन करते हुए रास्ता अवरोध किया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने अवरोध हटाया.
टीटागढ़ में प्रदर्शन
उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ में भाजपा समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया. तालपुकुर मोड़ के पास समर्थकों के विरोध प्रदर्शन से लगभग आधे घंटे तक बीटी रोड पूरी तरह से जाम रही. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बलपूर्वक प्रदर्शनकारियों को हटाया. ट्रैफिक सेवा सामान्य हुई. इस मौके पर टीटागढ़ के मंडल अध्यक्ष रबिंद्र सिंह समेत प्रतिक कुमार गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, जे.जे. राय, प्रदीप चौधरी, विनोद शर्मा, गोरख दास समेत काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version