सीएम के समारोह स्थल पर निर्णय कल तक

आसनसोल : आगामी 29 नवंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पश्चिम बर्दवान जिले के दौरे में पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम के लिए जगह चिन्हित करने के लिए आसनसोल सदर महकमा शासक प्रलय रायचौधरी ने मंगलवार को जामुड़िया प्रखण्ड के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र और श्रीपुर क्षेत्र के स्टेडियमों का निरीक्षण किया. उनके साथ स्थानीय बीडीओ, पीडब्ल्यूडी और पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 2:24 AM
आसनसोल : आगामी 29 नवंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पश्चिम बर्दवान जिले के दौरे में पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम के लिए जगह चिन्हित करने के लिए आसनसोल सदर महकमा शासक प्रलय रायचौधरी ने मंगलवार को जामुड़िया प्रखण्ड के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र और श्रीपुर क्षेत्र के स्टेडियमों का निरीक्षण किया. उनके साथ स्थानीय बीडीओ, पीडब्ल्यूडी और पुलिस के अधिकारी भी शामिल थे. सनद रहे कि 29 नवंबर को मुख्यमंत्री श्रीमती बनर्जी अपराह्न चार बजे दुर्गापुर सृजनी हॉल में प्रशासनिक बैठक करेंगी.
इससे पहले दोपहर डेढ़ बजे सरकार की विभिन्न परियोजनाओं के लाभुकों को सुविधाएं देंगी. इसके साथ ही विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगी.
इस सरकारी कार्यक्रम के लिए आसनसोल महकमा के दो-दो प्रखंडों रानीगंज और जामुड़िया का चयन किया गया है. मुख्यमंत्री के लिए पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम होगा. जामुड़िया में कुनुस्तोड़िया और श्रीपुर में तथा रानीगंज के सियारसोल राजबाड़ी और रॉबिन सेन स्टेडियम में इस कार्यक्रम के लिए दिए गए प्रस्ताव पर महकमा शासक श्री रायचौधरी जांच कर अपनी रिपोर्ट देंगे. जिसके आधार पर ही कार्यक्रम स्थल का निर्णय लिया जायेगा. पंडाल का निर्माण कार्य दो दिन से ही आरंभ हो जायेगा.
श्री रायचौधरी ने जामुड़िया थाना इलाके के दोनों स्थलों का निरीक्षण किया. संभावना है कि इन्ही दो जगहों में से एक स्थल पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होगा. रानीगंज में जाम की समस्या के कारण यहां कार्यक्रम को लेकर आम सहमति नहीं हो रही है. जिलाशासक शशांक सेठी ने कहा कि गुरुवार तक जगह चिन्हित कर पंडाल का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version