सात वर्षों में तेजी से विकास किया तृणमूल सरकार ने

एंबुलेंस का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री मलय का दावा मेयर ने की एमएएमसी से लेकर डीपीएल तक फोर लेन निर्माण की घोषणा दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम के 23 नंबर वार्ड एमएएमसी राय गुमटी के समक्ष कार्यक्रम के तहत स्व. जंग बहादुर साई के नाम से एक एम्बुलेंस गाड़ी का उद्घाटन बुधवार को राज्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2018 12:59 AM
एंबुलेंस का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री मलय का दावा
मेयर ने की एमएएमसी से लेकर डीपीएल तक फोर लेन निर्माण की घोषणा
दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम के 23 नंबर वार्ड एमएएमसी राय गुमटी के समक्ष कार्यक्रम के तहत स्व. जंग बहादुर साई के नाम से एक एम्बुलेंस गाड़ी का उद्घाटन बुधवार को राज्य के न्याय व श्रम मंत्री मलय घटक और नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती ने हरी झंडी दिखा कर किया.
मौके पर विधायक विश्वनाथ पाड़ियाल, नगर निगम की उपमेयर अनिंदिता मुखजी, चेयरमैन मृगेन पाल, एमआईसी पवित्र चटर्जी एवं स्थानीय पार्षद देवव्रत साई एवं उनकी माता बुलबुल साई मौजूद थे.
स्थानीय पार्षद देवव्रत साई ने अपने पिता जंग बहादुर साई के नाम पर एम्बुलेंस गाड़ी लोगों की सेवा के लिये प्रदान की. मंत्री मलय घटक ने कहा कि राज्य सरकार तथा नगर निगम की ओर से इलाकों का विकास बेहतर ढंग से किया जा रहा है.
बावजूद इसके भाजपा के लोगों को इलाके में विकास नहीं दिख रहा है. जो विकास 34 वर्ष में वाममोर्चा सरकार नहीं कर पायी.वह सात वर्ष में ममता सरकार ने कर दिखाया.
मेयर दिलीप अगस्ती ने कहा कि इलाके में चार हाइमास्ट लाइटें लगायी जायेंगी. साथ ही एमएएमसी से लेकर डीपीएल के रास्ते फोर लेन सड़क का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि नगर निगम के विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई का काम भी तेजी से हो रही है.

Next Article

Exit mobile version