पंज प्यारे के नेतृत्व में निकली शोभा यात्रा, कीर्तन में शामिल हुई बड़ी सिख संगत, शहर की परिक्रमा
आसनसोल : आसनसोल गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी की पहल पर बुधवार को जीटी रोड गुरूद्वारा से नगर कीर्त्तन के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. कुलदीप सिंह सालूजा, राजू सालूजा, सतपाल सिंह कीर (पिंकी), राजकुमार कुंदरा, गुरूबाज सिंह कुन्द्रा, बिट्टा सिंह, मनजीत सिंह गिल, मिटू सालूजा, लक्की सिंह आदि शामिल थे. नगर कीर्त्तन में आसनासेल सहित विभिन्न […]
आसनसोल : आसनसोल गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी की पहल पर बुधवार को जीटी रोड गुरूद्वारा से नगर कीर्त्तन के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. कुलदीप सिंह सालूजा, राजू सालूजा, सतपाल सिंह कीर (पिंकी), राजकुमार कुंदरा, गुरूबाज सिंह कुन्द्रा, बिट्टा सिंह, मनजीत सिंह गिल, मिटू सालूजा, लक्की सिंह आदि शामिल थे.
नगर कीर्त्तन में आसनासेल सहित विभिन्न इलाको के सिख संगत के सैकड़ों लोग शामिल हुये. जीटी रोड, हाटन रोड, एटवाल मोड, इस्माइल मोड होकर इस्माईल गुरू मिशन हाई स्कूल (एचएस) परिसर में समाप्त हुयी.
नगर कीर्त्तन के साथ सिख संगत ने ‘जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल’ के नारे लगाये. इससे वातावरण गूंज उठा. गुरू ग्रंथ साहिब को रखने के बाद शबद कीर्त्तन शुरू हुआ. पंजाब पटियाला के अमरजीत सिंह ने गुरू ग्रंथ का पाठ किया. पंजाब जत्थेदार ने कीर्त्तन किया. उसके बाद आरदास की गयी. हजारो लोगो ने लंगर छका.
