20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु पर्व के लिए सजा गुरुद्वारा, निकलेगी भव्य शोभायात्रा, नगर तथा शबद कीर्तन गूंजेंगे आज शहर में

दुर्गापुर : सिक्खों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव की जयंती के मौके पर कार्तिक पूर्णिमा शुक्रवार को प्रकाश पर्व मनाया जायेगा. इस दौरान कई कार्यक्रम सिक्ख समुदाय की ओर से आयोजित किये जायेंगे. शहर में बसे सिक्ख अनुयायी कार्तिक पूर्णिमा शुक्रवार को गुरुनानक देव जयंती के उपलक्ष्य में प्रकाश पर्व मनायेंगे. इस दौरान शहर के […]

दुर्गापुर : सिक्खों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव की जयंती के मौके पर कार्तिक पूर्णिमा शुक्रवार को प्रकाश पर्व मनाया जायेगा. इस दौरान कई कार्यक्रम सिक्ख समुदाय की ओर से आयोजित किये जायेंगे. शहर में बसे सिक्ख अनुयायी कार्तिक पूर्णिमा शुक्रवार को गुरुनानक देव जयंती के उपलक्ष्य में प्रकाश पर्व मनायेंगे.
इस दौरान शहर के बेनाचिती इलाका स्थित गुरुद्वारा जगत सुधार में गुरुग्रंथ साहिब का अखण्ड पाठ, नगर-कीर्तन यात्रा, शबद-कीर्तन, लंगर समेत अन्य कई धार्मिक आयोजन होंगे. प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुद्वारा में विशेष रोशनी की जगमगाहट भी देखने को मिल रही है. गुरुद्वारे को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
सेवा खालसा दल अध्यक्ष दलबिंदर सिंह, उपाध्यक्ष अवतार सिंह ने बताया कि गुरुनानक जयंती के मौके पर गुरुद्वारे में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. सुबह अखंड पाठ होगा. अमृतसर से आये रागी जत्थे शबद-कीर्तन करेंगे. दोपहर एक बजे से अरदास के बाद लंगर बांटा जायेगा. लंगर के बाद नगर-कीर्तन किया जायेगा.
इस दौरान गुरद्वारा से एक विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी जो शहर के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा करेगी. कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
पानागढ़ में शोभायात्रा को लेकर अंतिम तैयारी पूरी
पानागढ़. गुरुनानक देव महाराज के 549वें प्रकाशोत्सव के मद्देनजर पानागढ़ बाजार गुरुनानक गुरुद्वारा कमेटी ने शुक्रवार की शोभायात्रा को लेकर अंतिम तैयारी पूरी कर ली है. कल सुबह आठ बजे नगर कीर्तन (प्रोसेशन) को लेकर निकाला जायेगा. गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य समाज सेवी व पंचायत सदस्य हरजीत सिंह ‘निक्की’ ने बताया कि इस वर्ष भी गुरुनानक देव के प्रकाश उत्सव को लेकर पानागढ़ बाजार में नगर-कीर्तन के साथ शोभायात्रा निकाली जायेगी.
कार्यक्रम की समूची तैयारी पूरी कर ली गई है. नगर कीर्तन के बाद 25 नवंबर को प्रकाशोत्सव के मद्देनजर गुरूनानक देव जी की जयंती पर गुरुद्वारा प्रांगण में ही गुरुवाणी कीर्तन व गुरु का लंगर कार्यक्रम आयोजित होगा. सिख समुदाय के साथ ही अन्य सभी समुदाय के लोग इस प्रकाशोत्सव कार्यक्रम में शरीक होते है.प्रशासन और पुलिस की ओर से विशेष सुरक्षा के इंतजाम नगर-कीर्तन के समय किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें