रानीगंज ब्लॉक टाउन टीएमसी के कार्यकर्ता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष की अपील , मतभेद भुला संगठन को दें मजबूती

रानीगंज : रानीगंज ब्लॉक टाउन टीएमसी का कार्यकर्ता सम्मेलन गुरुवार को रानीगंज के षोष्टीगोड़िया स्थित पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित किया गया. इसमें पश्चिम बर्दवान के जिला टीएमसी अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू, रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली, रानीगंज ब्लॉक टाउन टीएमसी अध्यक्ष आलोक बोस, मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिव्येंदू भगत, रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2018 4:46 AM
रानीगंज : रानीगंज ब्लॉक टाउन टीएमसी का कार्यकर्ता सम्मेलन गुरुवार को रानीगंज के षोष्टीगोड़िया स्थित पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित किया गया. इसमें पश्चिम बर्दवान के जिला टीएमसी अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू, रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली, रानीगंज ब्लॉक टाउन टीएमसी अध्यक्ष आलोक बोस, मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिव्येंदू भगत, रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता शारदा, अल्पसंख्यक सेल के संयुक्त संयोजक अबू कुनैन, रामकुमार सिंह, पार्षद सीमा सिंह, मोइन खान, श्यामा उपाध्याय, प्रतिमा मुखी, मोहम्मद शमीम आदि उपस्थित थे.
श्री दासू ने कहा कि आपसी मतभेद को भुलाकर संगठन को और मजबूत बनाना है. रानीगंज में संगठन को मजबूत करने के लिये 10 लोगों को मिलाकर एक कोर कमेटी गठित की जायेगी. प्रत्येक वार्ड में दो संयुक्त कन्वेनर होंगे. इनके अधीन प्रत्येक बूथ में 20 टीएमसी के ऐसे कार्यकर्ता होंगे, जो बूथ स्तर पर कार्य कर सके एवं साथ ही साथ संगठन के लिए स्लोगन भी दे सके.
उन्होंने 29 को श्रीपुर एरिया स्टेडियम में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जनसभा में अधिक से अधिक उपस्थित होने के लिये टीएमसी कार्यकर्ताओं, समर्थकों से अपील की. मंच से उन्होंने रानीगंज के पूर्व विधायक सह अल्पसंख्यक सेल के संयुक्त सचिव मोहम्मद सोहराब अली को कम से कम 10 हजार लोगों को सभा में शामिल कराने का निर्देश दिया.
पार्षद सीमा सिंह को भी ब्लॉक की महिलाओं को संगठित कर आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया. सभा में रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली ने कहा कि रानीगंज में संगठन कमजोर है. इसे शक्तिशाली बनाने की जरूरत है.
रानीगंज ब्लॉक टाउन टीएमसी अध्यक्ष आलोक बोस ने कहा कि रानीगंज में संगठन काफी मजबूत है. 2019 के चुनाव में यह साबित कर दिखाएंगे कि यहां संगठन दुर्बल नहीं है. पार्षद कंचन तिवारी ने कहा कि लड़ाई का मैदान तैयार हो चुका है. आपसी मतभेद भुलाकर एक मां की संतान होने का फर्ज निभाते हुए रानीगंज को शक्तिशाली कर दिखाना है.

Next Article

Exit mobile version