35.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

सीएम के दौरे की तैयारियों की समीक्षा

Advertisement

आसनसोल : जिलाशासक शशांक सेठी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दौरे को लेकर अड्डा भवन के सभाकक्ष में प्रशासनिक बैठक की. अतिरिक्त जिलाशासक सह डीएलएंडएलआरओ खुर्शीद अली कादरी, अतिरिक्त जिलाशासक (जनरल) अरिंदम राय, अतिरिक्त जिलाशासक (विकास) कस्तूरी विश्वास, अतिरिक्त जिलाशासक (शिक्षा) प्रशांत मंडल, आसनसोल सदर के महकमा शासक प्रलय रायचौधरी, दुर्गापुर के महकमाशासक […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
आसनसोल : जिलाशासक शशांक सेठी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दौरे को लेकर अड्डा भवन के सभाकक्ष में प्रशासनिक बैठक की. अतिरिक्त जिलाशासक सह डीएलएंडएलआरओ खुर्शीद अली कादरी, अतिरिक्त जिलाशासक (जनरल) अरिंदम राय, अतिरिक्त जिलाशासक (विकास) कस्तूरी विश्वास, अतिरिक्त जिलाशासक (शिक्षा) प्रशांत मंडल, आसनसोल सदर के महकमा शासक प्रलय रायचौधरी, दुर्गापुर के महकमाशासक डॉ श्रीकांत, पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पुष्पा, आसनसोल सदर महकमा अंतर्गत चारों प्रखण्ड के बीडीओ, सभी सहयोगी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
सनद रहे कि 29 नवंबर को मुख्यमंत्री पश्चिम बर्दवान जिले के दौरे पर आ रही है. मुख्यमंत्री श्रीपुर में दोपहर डेढ़ बजे पब्लिक डिस्ट्रीव्यूसन कार्यक्रम में भाग लेंगी.
इसके बाद दुर्गापुर सृजनी हॉल में प्रशासनिक बैठक करेंगी. दोनों कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन और पुलिस तैयारियों में जुटी हैं. जिलाशासक ने गुरुवार को सभी अधिकारियों को लेकर समन्वय बैठक की. प्रशासनिक स्तर पर दोनों कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करने को लेकर जिलाशासक ने 12 सेल का गठन किया है.
सभी सेल का कार्य बांट दिया गया है. प्रत्येक सेल में दो से लेकर पांच अधिकारी शामिल है. इन सेल के कार्यों की निगरानी का दायित्व अतिरिक्त जिलाशासकों को दिया गया है. सेल के कार्यों पर गुरुवार को समीक्षा की गयी. कुछ अधिकारियों का सेल भी बदला गया.
सीएम की सभा को लेकर लाइजनिंग मीटिंग
जामुड़िया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकारी सभा 29 नवंबर को श्रीपुर एरिया स्टेडियम में होगी. इसके मद्देनजर शुक्रवार को एडवांस सिक्यूरिटी लाइजनिंग मीटिंग एरिया में स्टेडियम में की गई. पुलिस उपायुक्त (एसबी) गौतम कुमार आसनसोल महकमा शासक प्रलय राय चौधरी पीडब्ल्यूडी के अभियंता एवं अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं रेफ़ के जवान मौजूद थे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थल का निरीक्षण किया गया. हेलीपैड स्थल पर चर्चा की गई. रविवार को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर इस स्टेडियम तथा दुर्गापुर में हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए ट्रायल किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels