अनारा से आद्रा तक साइकिल रैली, बाल विवाह, सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता
आद्रा : पुरुलिया जिला प्रशासन तथा रघुनाथपुर अनुमंडल पुलिस ने शुक्रवार को अनारा से जन सहयोग साइकिल रैली निकाली. इसका समापन आद्रा में हुआ. 15 किलोमीटर की रैली में तृणमूल विधायक उमापद बाउरी, पुलिस अधीक्षक आकाश मेघारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर वर्धन, पुलिस अधिकारी, स्थानीय युवक- युवतियां, स्कूल तथा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की. […]
आद्रा : पुरुलिया जिला प्रशासन तथा रघुनाथपुर अनुमंडल पुलिस ने शुक्रवार को अनारा से जन सहयोग साइकिल रैली निकाली. इसका समापन आद्रा में हुआ. 15 किलोमीटर की रैली में तृणमूल विधायक उमापद बाउरी, पुलिस अधीक्षक आकाश मेघारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर वर्धन, पुलिस अधिकारी, स्थानीय युवक- युवतियां, स्कूल तथा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की. इसके माध्यम से बाल विवाह तथा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूक किया गया.
इसके साथ ही सफाई रखने, ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ अभियान, यातायात के नियमों के पालन, बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट के उपयोग करने पर जोर दिया गया.
आद्रा बंगाली समिति मैदान में रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से इसका समापन किया गया. जिला परिषद अध्यक्ष सुजय बनर्जी, जिलाशासक आलोकेश प्रसाद राय, पुलिस अधीक्षक आकाश मेंघारीया, रघुनाथपुर अनुमंडल अधिकारी आकांक्षा भास्कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर वर्धन आदि शामिल थे.