बालुरघाट : ग्रामीणों व पुलिस के बीच संघर्ष एसआइ समेत कई जख्मी
बालुरघाट : शनिवार की रात गंगारामपुर थाना के शिवबाड़ी के केशवपुर इलाके में ग्रामीणों की ओर से पुलिस के साथ मारपीट का आरोप लगा है.गुस्साये स्थानीय लोगों ने एसआई मिजानुर रहमान सहित कई पुलिस व सिविक वॉलेंटियर पर हमला कर दिया. इस हमले में एएसआई मिजानुर रहमान घायल हो गये हैं. वहीं लीला खाला नामक […]
बालुरघाट : शनिवार की रात गंगारामपुर थाना के शिवबाड़ी के केशवपुर इलाके में ग्रामीणों की ओर से पुलिस के साथ मारपीट का आरोप लगा है.गुस्साये स्थानीय लोगों ने एसआई मिजानुर रहमान सहित कई पुलिस व सिविक वॉलेंटियर पर हमला कर दिया. इस हमले में एएसआई मिजानुर रहमान घायल हो गये हैं. वहीं लीला खाला नामक एक ग्रामीण भी घायल हो गया है. एक जख्मी महिला को गंगारामपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों का गंगारामपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. एसआई मिजानुर रहमान का सीटी स्कैन करवाया गया है. गंगारामपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी मिली है कि शनिवार रात नशेड़ियों को पकड़ने के लिए गंगारामपुर थाना पुलिस ने इलाके में छापा मारा. आदिवासी बहुल इलाके में चल रहे श्राद्ध अनुष्ठान में नशे की हालत में कुछ युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया. इसपर गांव के आदिवासी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीण लोगों के साथ पुलिस का संघर्ष शुरू हो गया. घटना में प्रशांत खेस नामक पुलिस ने एक ग्रामीण को गिरफ्तार किया है.
अलबर्ट खेस नामक एक ग्रामीण ने बताया कि गांव में चल रहे श्राद्ध अनुष्ठान के बीच पुलिस पहुंचकर लोगों को उठाने लगी. तभी पुलिस के साथ लोगों का विवाद शुरू हो गया. मामले पर जिला पुलिस अधीक्षक नागेंद्रनाथ त्रिपाठी ने बताया कि नशेड़ियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया था. कुछ युवकों को पकड़ने पर उनलोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. इससे एक ऑफिसर के सिर पर चोट लगी. पुलिस ममले की छानबीन कर रही है.