- प्रशासनिक बैठक को लेकर सृजनी के भीतर, बाहर पुख्ता सुरक्षा
- तैयारी का लगातार जायजा ले रही आइबी की टीम
- पुलिस के आला अधिकारी दिन में दो से तीन बार कर रहे इलाके का दौरा
Advertisement
दुर्गापुर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में, तृणमूल के झंडों से पटा सिटी सेंटर इलाका
दुर्गापुर : दुर्गापुर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है. मुख्यमंत्री 29 को सिटी सेंटर के सृजनी सभागार में पूर्व व पश्चिम बर्दवान के अधिकारियों को लेकर प्रशासनिक बैठक करेंगी. सिटी सेंटर तथा सृजनी के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. हॉल के चारों तरफ बांस के बैरिकेड […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है. मुख्यमंत्री 29 को सिटी सेंटर के सृजनी सभागार में पूर्व व पश्चिम बर्दवान के अधिकारियों को लेकर प्रशासनिक बैठक करेंगी. सिटी सेंटर तथा सृजनी के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. हॉल के चारों तरफ बांस के बैरिकेड लगाये गये हैं.
हॉल के भीतर और बाहर चाक चौबंद सुरक्षा है. आइबी की टीम तैयारी का पूरा जायजा ले रही है. पुलिस के उच्च अधिकारी दिन में दो से तीन बार इलाके का दौरा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सिटी सेंटर इलाका तृणमूल कांग्रेस के झंडों से पट गया है. ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी, रक्तदान महादान, सेफ ड्राइव, सेव लाइफ, सबूज साथी, युवाश्री, निर्मल बांग्ला जैसी तमाम योजनाओं के बैनर लगाये गये हैं.
उल्लेखनीय है कि 29 नवंबर को एक बजे जामुड़िया में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सभा आयोजित की गई है. सभा के बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सीधे दुर्गापुर भगतसिंह स्टेडियम में तैयार हेलीपैड पर उतरेंगी. वहां से सड़क मार्ग से सृजनी प्रेक्षागृह हॉल में आकर पूर्व व पश्चिम बर्दवान के जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. राज्य के कुछ मंत्रियों के अलावा विधायक, ज़िला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे.
पिछली बार बैठक में मुख्यमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस की गुटबाजी, अवैध कोयला, बालू करोबार को बंद करने की बात कही थी. इस बार की बैठक में क्या होगा इसको लेकर पुलिस अधिकारी के साथ-साथ तृणमूल कांग्रेस नेताओं के बीच हलचल मची हुई है. राज्य में बढ़ रही भाजपा की लोकप्रियता को रोकने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिंदी भाषा भाषी लोगों के लिए कुछ नयी घोषणाएं कर सकती हैं.
साधुडांगा में बनाया गया अस्थायी हेलीपैड
दुर्गापुर. दुर्गापुर में होने वाली प्रशासनिक बैठक को लेकर प्रशासन की ओर से लगातार शहर का दौरा किया जा रहा है. मंगलवार को पुरुलिया से हेलीकॉप्टर दुर्गापुर कृषि विभाग गेस्ट हाउस पहुंचा. हेलीकप्टर ठहराव के लिए साधु डांगा मैदान में अस्थायी हेलीपैड बनाया गया है. मंगलवार को अधिकारियों के दल ने हेलीकॉप्टर से उतरकर सुरक्षा के बारे में जानकारी संग्रह की.
हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री के सुरक्षा निदेशक नंदलाल दत्त के साथ आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त एलएन मीणा, उपायुक्त (इस्ट) अभिषेक मोदी मौजूद थे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर राज्य कृषि विभाग गेस्ट हाउस एवं आसपास के इलाकों में सुंदरीकरण का कार्य तेज गति से चल रहा है.
सड़क, रोटरी के अलावा विभिन्न दीवारों की सफेद एवं नीले रंग से रंगाई की जा रही है. मुख्यमंत्री के फेस्टून एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का फेसटून पूरे इलाके में लगाया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि 29 नवंबर को जामुड़िया के श्रीपुर में सभा तथा दुर्गापुर की प्रशासनिक बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री साधुडांगा संलग्न राज्य कृषि विभाग के गेस्ट हाउस में ठहरेंगी एवं रात्रि विश्राम के पश्चात 30 नवंबर को हेलीकॉप्टर से कटवा के लिए रवाना होंगी.
जनसभा की तैयारी अंतिम चरण में
जामुड़िया. 29 नवंबर गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की श्रीपुर एरिया मैदान में आयोजित होने वाली सभा की तैयारी अंतिम चरण में है. मंच को कपड़ा लगाकर अंतिम रूप दिया जा रहा है. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा एवं टीएमसी के जिला अध्यक्ष वी शिवदासन दासू ने मंगलवार को आयोजन स्थल पहुंचकर सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सभास्थल के समीप शिवडांगा फुटबॉल मैदान में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है.
मौके पर एसीपी ट्राफिक एम पुष्पा सिंह, एसीपी सेंट्रल सायक दास, एसीपी सेंट्रल आलोक मित्रा, जामुड़िया थाना प्रभारी पार्थ घोष आदि उपस्थित थे. सुरक्षा विभाग के इंटेलीलेंस ब्यूरो के संजीव महतो, डीआईबी के शंकर कविराज, बुद्धदेव घोष ने स्भास्थल के पास ही स्थित हेलीपेड की जांच की. मौके पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर पुरुलिया के छउ कलाकार मंगलवार को ही कार्यक्रम स्थल पहुंच गये हैं. सभा को वैसे तो सरकारी का तगमा लगा है.
लेकिन कहा जा रहा है कि सभा मंच से मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव का बिगुल फूकेंगीं. कयास लगाये जा रहे हैं कि आसनसोल लोकसभा सीट के टीएमसी उम्मीदवार की घोषणा मुख्यमंत्री इस मंच से करेंगी. संभवत: पश्चिम बर्दवान में टीएमसी की गुटबाजी पर भी वह अपना मुंह खोलेंगी. साथ ही साथ यह भी चर्चा है कि हिंदी बहुल इलाका होने के कारण हिंदी भाषियों को मुख्यमंत्री विशेष सौगात देने की घोषणा कर सकती हैं.
मुख्यमंत्री की जोरदार अगवानी को तैयार बांकुड़ा
बांकुड़ा. बुधवार को जिले के सालतोड़ा स्थित नेताजी कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकारी सभा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी होने की ओर अग्रसर है. बांकुडा सर्किट हाउस एवं रवींद्र भवन को सजाया गया है. सालतोड़ा में सभा के उपरांत मुख्यमंत्री रवींद्र भवन में प्रशासनिक बैठक करेंगी. रात में सर्किट हाउस में विश्राम करेंगी. सर्किट हाउस प्रांगण को बांकुड़ा के प्रसिद्ध टेराकोटा कला से सजाया गया है. दोनों स्थानों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement