22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बर्दवान जिले के दौरे पर आज आयेंगी मुख्यमंत्री ममता, 14 विभाग की 15 परियोजनाओं से जुड़े 5,747 लाभुक होंगे लाभान्वित

आसनसोल : दक्षिण बंगाल के पांच दिवसीय दौरे के चौथे दिन गुरूवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दुर्गापुर के सृजनी हॉल में पश्चिम बर्दवान जिला और पूर्व बर्दवान जिला के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगी. इसके पहले वे इसीएल के श्रीपुर क्षेत्रीय स्टेडियम में पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम में शामिल होंगी. उनके […]

आसनसोल : दक्षिण बंगाल के पांच दिवसीय दौरे के चौथे दिन गुरूवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दुर्गापुर के सृजनी हॉल में पश्चिम बर्दवान जिला और पूर्व बर्दवान जिला के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगी. इसके पहले वे इसीएल के श्रीपुर क्षेत्रीय स्टेडियम में पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम में शामिल होंगी. उनके आगमन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
प्रशासनिक, पुलिस तथा राजनीतिक स्तर पर तैयारियों की नियमित समीक्षा की जा रही है. इसके पहले उन्होंने झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा जिलों में दौरा कर चुकी है. शुक्रवार को कालना में पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम में शामिल होकर वे वापस कोलकाता लौटेंगी. दुर्गापुर में होनेवाली प्रशासनिक बैठक में पश्चिम बर्द्वान जिला अंतर्गत विभिन्न व्यवसायिक संगठनों के 16 प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है.
इन प्रतिनिधियों को पुलिस के स्पेशल ब्रांच से क्लियरेंस मिलने के बाद पास मुहैया करा दिया गया है. काजी नजरूल विश्वविद्यालय से छात्रों का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा. पश्चिम बर्दवान से इस बैठक में सरकारी सभी विभागों के आला अधिकारी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी, सांसद, जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, दोनों मेयर, मेयर परिषद सदस्य, सभी विधायक, सभी पंचायत समिति के अध्यक्ष सहित कुल 135 लोगों को उपस्थित रहने की संभावना है. पूर्व बर्दवान जिले से भी इसी तर्ज पर अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
इसके पहले मुख्यमंत्री बांकुड़ा से हवाई मार्ग से सीधे श्रीपुर स्टेडियम मैदान में उतरेंगी. पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम में भाग लेंगी. सड़क मार्ग से दुर्गापुर सृजनी हॉल में प्रशासनिक बैठक के बाद दुर्गापुर स्थित सिंचाई भवन में रात्रि विश्राम करेंगी. शुक्रवार की सुबह पूर्व बर्दवान के लिए रवाना होंगी. पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम में उनके साथ मंच पर पीडब्ल्यूडी, युवा कल्याण, क्रीड़ा व हाउजिंग विभाग के मंत्री अरूप सरकार, सूचना और संस्कृति मामले व पर्यटन विभाग के मंत्री इंद्रनील सेन, श्रम विधि व न्याय सह पीएचईडी मंत्री मलय घटक, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद की अध्यक्ष सुभद्रा बाउरी, अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी, मेयर जितेन्द्र तिवारी, मेयर दिलीप अगस्ती, काजी नजरूल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ साधन बनर्जी, अड्डा के वाइस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, सांसद मुमताज संघमिता, विधायक विधान उपाध्याय, विधायक आलोक कुमार माजी, विधायक विश्वनाथ पड़ियाल, क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट प्राधिकरण के सदस्य वी शिवदासन, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा, जिलाशासक शशांक सेठी, अड्डा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण प्रसाद, अतिरिक्त जिलाशासक (जनरल) अरिंदम राय, अतिरिक्त जिलाशासक (विकास) कस्तूरी विश्वास आदि उपस्थित रहेंगी.
सहयोग के लिए डिप्टी मजिस्ट्रेट सोमनाथ दत्ता, विशेष जमीन अधिग्रहण अधिकारी सामाजित चक्रबर्ती, उप पीडी प्रमिता मण्डल, रानीगंज के बीडीओ शेखर साईं, जामुड़िया के बीडीओ अनुपम चक्रबर्ती, सालानपुर के बीडीओ तपन सरकार उपस्थित रहेंगे. पब्लिक डिस्ट्रीव्यूसन में 14 विभाग की 15 परियोजनाओं के तहत 5747 लाभुकों को विभिन्न परियोजना का लाभ मिलेगा. 67 लाभुकों को मुख्यमंत्री लाभ सौपेंगी.
इलाज से पहले ही भूटान, सुनील की मौत, काशीनाथ को भी नहीं बचा पाये चिकित्सक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें