अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद
आद्रा : गुप्त सूचना के आधार पर पुरुलिया पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर नसीरुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद चोरी के 10 बाइक बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है. नसीरुद्दीन पुरुलिया मफशील थाना के चिड़का गांव का रहने वाला है. घटना की जानकारी देते हुये पुरुलिया जिला पुलिस अधीक्षक आकाश […]
आद्रा : गुप्त सूचना के आधार पर पुरुलिया पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर नसीरुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद चोरी के 10 बाइक बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है. नसीरुद्दीन पुरुलिया मफशील थाना के चिड़का गांव का रहने वाला है.
घटना की जानकारी देते हुये पुरुलिया जिला पुलिस अधीक्षक आकाश मेघारिया ने बताया कि तीन दिन पहले पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी की बाइक लेकर झारखंड से बंगाल की ओर प्रवेश कर रहा है.
खबर मिलते ही मफशील थाना पुलिस ने आइमुंडी इलाके के समक्ष नाकेबंदी आरंभ कर दी. इसी दौरान चोरी की बाइक लेकर आ रहे नसीरुद्दीन को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करते हुये अदालत में पेश किया. रिमांड पर लेने के बाद पुलिस ने पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर उसके घर के आसपास इलाकों से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें पुलिस ने बरामद की है.
जिला पुलिस अधीक्षक ने दावा किया है कि मोटरसाइकिल चोरी गिरोह के साथ और भी कई लोग जुड़े हुये हैं. जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.