दुर्गापुर : मेयर परिषद के छह सदस्यों ने बोर्ड की बैठक का किया बहिष्कार

दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम के सात पंपिंग स्टेशनों (जल विभाग) में 20 अस्थायी कर्मियों की नियुक्ति के मुद्दे पर मंगलवार को दुर्गापुर नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य मणि सरकार, धर्मेंद्र यादव, राखी तिवारी, अंकित चौधरी, रूमा पाड़ियाल, निजाम हुसैन मंडल ने बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर दिया. एमएमआइसी मणि सोरेन ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2018 2:20 AM
दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम के सात पंपिंग स्टेशनों (जल विभाग) में 20 अस्थायी कर्मियों की नियुक्ति के मुद्दे पर मंगलवार को दुर्गापुर नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य मणि सरकार, धर्मेंद्र यादव, राखी तिवारी, अंकित चौधरी, रूमा पाड़ियाल, निजाम हुसैन मंडल ने बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर दिया.
एमएमआइसी मणि सोरेन ने बताया कि एमएमआइसी और वार्ड पार्षदों के साथ बिना कोई विचार-विमर्श किये सात पंपिंग स्टेशनों में 20 लोगों को मेयर ने कैसे नियुक्त कर दिया. जो पहले से काम कर रहे थे, उन्हें क्यों हटाया गया? नियमानुसार एमएमआइसी बोर्ड में आलोचना के बाद ही कर्मियों की नयी नियुक्ति की प्रक्रिया होनी चाहिये थी.
हमलोगों ने इसका विरोध करते हुये एमएमआइसी की बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार किया है. दूसरी ओर, मेयर दिलीप अगस्ती ने बताया कि मीटिंग सफल हुई है. नियमानुसार इसमें एक तिहाई पार्षद व एमएमआइसी शामिल हुये थे. बैठक में कौन आया और कौन नही आया इससे कोई फर्क नही पड़ता है.
उन्होंने बताया कि दुर्गापुर के पंपिंग स्टेशनों में आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (अड्डा) के लोग काम करते थे. लेकिन अड्डा ने अब इसकी जिम्मेवारी दुर्गापुर नगर निगम के हाथों में दे दी है. अब नगर निगम किसको रखेगा, इसका अधिकार मेयर के पास है.
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व के बोर्ड ने 33 लोगों को नियुक्त किया था. उनके आने के बाद ही 33 लोगों को काम से हटा दिया गया था. उनसे कहा गया था कि यदि नगर निगम के पास नियुक्ति से संबंधी कोई फरमान आता है तो उन्हें पुन: लिया जायेगा. सूची के अनुसार ही कर्मियों की नियुक्ति की गई है.
हटाये गये लोगों की नियुक्ति अड्डा ने की थी. अब उनकी नियुक्ति भी अड्डा करेगा. बैठक में एमएमआइसी प्रभात चटर्जी,पवित्र चटर्जी, अमिताभ बनर्जी आदि शामिल हुये.

Next Article

Exit mobile version