आसनसोल : तबादले के खिलाफ नर्सों ने किया प्रदर्शन
आसनसोल : कल्ला सेंट्रल अस्पताल प्रबंधन के द्वारा अस्पताल के 10 नर्सिंग कर्मियों को सांकतोडिया अस्पताल में ट्रांसफर किये जाने के प्रतिवाद में सोमवार को अस्पताल परिसर में नर्सिंग स्टॉफ ने यूनियन प्रतिनिधियों के बैनर तले प्रदर्शन किया और सीएमएस डॉ रत्ना चटर्जी को ज्ञापन सौंपा. नेतृत्व कर रहे सीटू के प्रदीप कुमार सरकार ने […]
आसनसोल : कल्ला सेंट्रल अस्पताल प्रबंधन के द्वारा अस्पताल के 10 नर्सिंग कर्मियों को सांकतोडिया अस्पताल में ट्रांसफर किये जाने के प्रतिवाद में सोमवार को अस्पताल परिसर में नर्सिंग स्टॉफ ने यूनियन प्रतिनिधियों के बैनर तले प्रदर्शन किया और सीएमएस डॉ रत्ना चटर्जी को ज्ञापन सौंपा.
नेतृत्व कर रहे सीटू के प्रदीप कुमार सरकार ने कहा कि दुर्गापूजा के पहले विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रदर्शन में शामिल कल्ला अस्पताल की नर्सों को प्रबंधन ने निशाना बनाया है. उन्होंने कहा कि कुछ ही समय पहले इसीएल के सतग्राम एवं काजोडा के बंद अस्पताल से नर्सों को कल्ला सेंट्रल अस्पताल में ट्रांसफर किया गया था.
अगर सांकतोडिया अस्पताल में नर्सों की जगह खाली होती तो इनको कल्ला न भेजकर सांकतोडिया अस्पताल भेजा जाता. उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल प्रबंधन ने नर्सों के तबादले के आदेश को वापस न लिया तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
तापस भट्टाचार्या, असीम लायक, मुन्ना सिंह एवं बडी संख्या में अस्पताल के नर्सिंग स्टॉफ मौजूद थे. अस्पताल प्रवक्ता ने कहा कि नर्सोँ को जरूरत के अनुरूप ट्रांसफर किया गया है.