आसनसोल : बारात से लौटने के दौरान मिनी बस को ट्रक ने मार दी टक्‍क्‍र, खुशियों में लगा ग्रहण, 14 यात्री गंभीर

आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत डामरा आताडंगा का रोमेन किस्कू का परिवार रविवार को काजोड़ा से मिनी बस से शादी समारोह में शामिल होने गया था. समारोह से वापस लौटने के क्रम में रानीसायर मोड के पास अनियंत्रित ट्रक ने मिनी बस को टक्कर मार दी. जिसमें बस में बैठे 14 यात्री गंभीर रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2018 11:50 PM
आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत डामरा आताडंगा का रोमेन किस्कू का परिवार रविवार को काजोड़ा से मिनी बस से शादी समारोह में शामिल होने गया था. समारोह से वापस लौटने के क्रम में रानीसायर मोड के पास अनियंत्रित ट्रक ने मिनी बस को टक्कर मार दी. जिसमें बस में बैठे 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया तथा घायलो को आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया. सभी घायलो की प्राथमिक चिकित्सा की गयी.
रामेन किस्कु, मिरी चोरे, फुलमनी, सावंती सोरेन, मनीलाल चोरे, टुकू चोरे की गंभीर हालत को देखते हुये अस्पताल में दाखिल कराया गया. बाकी घायलो को प्राथमिक चिकित्सा के बाद रिलीज कर दिया गया.
सोमवार की घायलो के परिजनो ने तृणमूल नेता कुमरेश मिश्रा के सहयोग से एक्स रे कराकर हड्डियो के फ्रेक्चर की जांच करायी. चिकित्सको ने बताया कि घायलो की रिपोर्ट की जांच के बाद रिलीज किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version