Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
आसनसोल : पुनर्वास परियोजना पर कोलकाता में 18 दिसंबर को होगी बैठक
Advertisement
आसनसोल : राज्य के युवा कल्याण, क्रीड़ा व संस्कृति, पीडब्ल्यूडी तथा हाउजिंग विभाग के मंत्री 18 दिसंबर को कोलकाता में रानीगंज कोलफील्ड एरिया पुर्नवास परियोजना को लेकर पश्चिम बर्दवान जिला में चल रहे कार्य पर समीक्षात्मक बैठक करेंगे. इसमें हाउजिंग विभाग के सचिव, जिला के अभियंता अधीक्षक सहित इस कार्य की ठेकाप्राप्त कंपनी के प्रतिनिधि […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
आसनसोल : राज्य के युवा कल्याण, क्रीड़ा व संस्कृति, पीडब्ल्यूडी तथा हाउजिंग विभाग के मंत्री 18 दिसंबर को कोलकाता में रानीगंज कोलफील्ड एरिया पुर्नवास परियोजना को लेकर पश्चिम बर्दवान जिला में चल रहे कार्य पर समीक्षात्मक बैठक करेंगे. इसमें हाउजिंग विभाग के सचिव, जिला के अभियंता अधीक्षक सहित इस कार्य की ठेकाप्राप्त कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.
सनद रहे कि रानीगंज कोलफील्ड एरिया पुनर्वास परियोजना के तहत पश्चिम बर्दवान जिला में कुल 40 हजार आवास बनाने का कार्य राज्य के हाउजिंग विभाग ने आरम्भ किया है. पहले चरण में जमीन की उपलब्धता के आधार पर चार प्रखण्ड सालानपुर, बाराबनी, जमुड़िया और अंडाल में साढ़े ग्यारह हजार आवास बनाने का कार्य आरंभ हुआ.
सालानपुर प्रखण्ड को छोड़ सभी तीन प्रखण्ड में कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. सालानपुर में सरकारी जमीन पर 1904 आवास बनाने के कार्य का आदिवासी लगातार विरोध कर रहे है. जिसके कारण पिछले नौ माह में भी यहां ले आउट का कार्य भी पूरा नहीं हुआ. जबकि इस प्रोजेक्ट को 16 माह में पूरा करना था.
यहां कार्य कर रही ब्रिज एंड रूफ कंपनी ने यहां की विस्तृत रिपोर्ट फ़ोटो के साथ हाउजिंग विभाग को भेजी. रिपोर्ट में कहा गया कि पुलिस की उपस्थिति में आदिवासी कार्य रोक रहे है. साईट के मुख्य मार्ग को बांस के बैरिकेट से बंद कर दिया है. साईट में ही झुग्गी, झोपड़ी डाल दी है. जिला दौरे में 29 नवंबर को मुख्यमंत्री ने इस प्रोजेक्ट का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया था.
मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद भी आदिवासी यहां लगातार विरोध करते रहे. जिलाशासक द्वारा इलाके की विकास की मांग को पूरा करने की मंजूरी देने के बाद भी वे यहां विरोध में डटे हुए है. इसकी सूचना विभाग के मंत्री को मिलते ही उन्होंने इस मुद्दे को लेकर 18 दिसंबर को कोलकाता में बैठक बुलाई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement