छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव मतगणना के दौरान नक्सलियों का विस्फोट

आसनसोल : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान मंगलवार को राज्य के सुकमा इलाके के चिंतागुफा फॉरेस्ट एरिया में पेट्रोलिंग कर बेस कैंप की ओर वापस लौटते समय आइईडी विस्फोट में सीआरपीएफ की 150 वीं बटालियन के जेनरल ड्यूटी कांस्टेबल संजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. हेलीकॉप्टर से रायपुर लाने के क्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2018 11:56 PM

आसनसोल : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान मंगलवार को राज्य के सुकमा इलाके के चिंतागुफा फॉरेस्ट एरिया में पेट्रोलिंग कर बेस कैंप की ओर वापस लौटते समय आइईडी विस्फोट में सीआरपीएफ की 150 वीं बटालियन के जेनरल ड्यूटी कांस्टेबल संजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. हेलीकॉप्टर से रायपुर लाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. संजीत कालीपहाड़ी न्यू घुसिक कोलियरी की इंदिरा कॉलोनी के निवासी रामऔध हरिजन का पुत्र थे.

सीआरपीएफ सूत्रों के अनुसार मंगलवार को वे अपनी टीम के साथ चिंतागुफा इलाके में गश्ती पर थे. उसी दौरान बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से वे उसकी चपेट में आ गये तथा गंभीर रूप से घायल हो गये. इसकी सूचना कैंप मुख्यालय को दी गई. तत्काल हेलीकॉप्टर भेज कर उन्हें रायपुर लाने की कोशिश की गई. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
इसकी सूचना देर शाम उनके घर पर आते ही कोहराम मच गया. घर में उनकी मां सोनिया देवी, पिता श्री हरिजन, पत्नी सरोज देवी, बड़ी बेटी कक्षा सात की छात्रा मुसवन, मंझला बेटा कक्षा पांच का छात्र अभय कुमार और दो साल का एक पुत्र पवन कुमार हैं. मां और पत्नी सूचना मिलने के बाद से ही रह रहकर बेहोश हो रही है.
बच्चों को कुछ समझ ही नहीं आ रहा है कि क्या हो रहा है. इलाके के सैकड़ो लोग उनके आवास पर जमा हो गए है. दुख की इस घड़ी में सभी उन्हें ढांढ़स बंधा रहे हैं.
सीआरपीएफ सूत्रों ने बताया कि बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव आसनसोल भेजा जायेगा. इसके पहले उन्हें श्रद्धांजलि दी जायेगी. सरकारी स्तर से मिलनेवाली हर सुविधा उनके परिजनों को दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version