दुर्गापुर : रेल अधिकारियों ने दिया जमीन खाली करने का नोटिस, दुर्गापुर स्टेशन परिसर के कपड़ा व्यवसायियों में मचा हड़कंप

दुर्गापुर : दुर्गापुर स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफॉर्म के करीब दशकों से व्यवसाय कर रहे लोगों को हटने की नोटिस रेल प्रशासन ने जारी कर दी है. कपड़ा व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है. बुधवार को स्टेशन मास्टर एन दास के नेतृत्व में अधिकारियों एवं आरपीएफ जवानों की मौजूदगी में व्यवसायियों को हटने का फरमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2018 12:21 AM
दुर्गापुर : दुर्गापुर स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफॉर्म के करीब दशकों से व्यवसाय कर रहे लोगों को हटने की नोटिस रेल प्रशासन ने जारी कर दी है. कपड़ा व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है.
बुधवार को स्टेशन मास्टर एन दास के नेतृत्व में अधिकारियों एवं आरपीएफ जवानों की मौजूदगी में व्यवसायियों को हटने का फरमान सुनाया गया. रेल लाइन के समीप गंदगी न फैलाने की नसीहत दी गई. नोटिस के बाद व्यवसायी रोजी-रोटी छिनने से आतंकित हैं. 10 दिन पहले भी रेल प्रशासन ने नोटिस लगा कर दुकान हटाने को कहा था.
उल्लेखनीय है कि पांच नंबर प्लेटफार्म के करीब रेल की जमीन पर बरसों से अस्थाई तौर पर करीब 90 लोग रेडीमेड कपड़े का व्यवसाय करते हैं. बर्न स्टैंडर्ड कंपनी के पास गुमटी लगाकर व्यवसाय करते हैं. नोटिस जारी होने के बाद कुछ ने रेल अधिकारियों से संपर्क कर दुकान नहीं तोड़ने की अपील की है.
स्टेशन मास्टर श्री दास ने कहा कि मंडल प्रशासन के स्तर से नोटिस दी गई है. आरपीएफ इंचार्ज एस पाल ने कहा कि नोटिस दिए जाने को लेकर स्टेशन मास्टर के संग कुछ जवान भेजे गये थे.

Next Article

Exit mobile version