आद्रा : पुरुलिया में 19 ग्राम पंचायतों का बोर्ड गठन
राजनीतिक हिंसा के कारण 44 ग्राम पंचायतों के गठन पर थी रोक तीन दिनों में होगी पूरी प्रक्रिया, एक पंचायत समिति का भी गठन शांति बनाये रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती, कर्मी उल्लासित आद्रा : पुरुलिया जिले के कुल 170 ग्राम पंचायत के बोर्ड गठन की प्रक्रिया तीन माह पहले आरंभ हुई […]
राजनीतिक हिंसा के कारण 44 ग्राम पंचायतों के गठन पर थी रोक
तीन दिनों में होगी पूरी प्रक्रिया, एक पंचायत समिति का भी गठन
शांति बनाये रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती, कर्मी उल्लासित
आद्रा : पुरुलिया जिले के कुल 170 ग्राम पंचायत के बोर्ड गठन की प्रक्रिया तीन माह पहले आरंभ हुई थी. राजनीतिक हिंसा में दो भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो गई थी. गुटीय संघर्ष में कई भाजपा तथा तृणमूल कर्मी घायल हो गये थे. इसके बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर 44 ग्राम पंचायतों में बोर्ड गठन की प्रक्रिया स्थगित कर दी थी. बुधवार से पंचायत बोर्ड गठन की प्रक्रिया आरंभ की गई. जिला प्रशासन ने गठन प्रक्रिया को तीन दिनों में विभाजित किया है.
प्रथम दिन बुधवार को जिला के 19 ग्राम पंचायतों का बोर्ड गठन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इसमें से नौ पंचायतों में भाजपा, सात पंचायतों में तृणमूल, एक-एक पंचायत में कांग्रेस, माकपा तथा निर्दल प्रधान चुने गये. जिलाशासक आलोकेश प्रसाद राय ने कहा कि दूसरे चरण के प्रथम दिन पंचायत गठन 19 पंचायतों में शांतिपूर्ण हुआ.
बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. दूसरे दिन गुरुवार एवं अंतिम दिन शुक्रवार को शेष बची पंचायतों का बोर्ड गठन किया जायेगा. इसके साथ ही पंचायत समिति का भी गठन किया जायेगा. बोर्ड गठन के बाद विभिन्न राजनीतिक संगठनों ने अपनी-अपनी पंचायत में जश्न मनाया.