14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीगंज : गुरु तेगबहादुर से मिलती है अन्याय के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा

रानीगंज : गुरु तेग बहादुर साहिब का 343वां शहादत दिवस रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी 16 दिसंबर को शिशु बागान मैदान में धूमधाम से मनायेगी. पिछले एक सप्ताह से इसे लेकर रोजाना प्रभात फेरी निकाली जा रही है. गुरुद्वारे में अखंड पाठ चल रहा है. शहादत दिवस के अवसर पर विराट दीवान सजाया जायेगा. इसमें भारत […]

रानीगंज : गुरु तेग बहादुर साहिब का 343वां शहादत दिवस रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी 16 दिसंबर को शिशु बागान मैदान में धूमधाम से मनायेगी. पिछले एक सप्ताह से इसे लेकर रोजाना प्रभात फेरी निकाली जा रही है. गुरुद्वारे में अखंड पाठ चल रहा है. शहादत दिवस के अवसर पर विराट दीवान सजाया जायेगा.
इसमें भारत के विख्यात ज्ञानी जत्था अमृतसर से भाई वीरेंद्र सिंह, कथाकार हरजिंदर सिंह सिंगुर से उपस्थित होकर गुरुजी की वाणी-कीर्तन के माध्यम से संगतों को सुनाकर निहाल करेंगे. सिख वेलफेयर सोसायटी आसनसोल मौके पर रक्तदान, स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करेगी. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजीत सिंह ने बताया कि गुरु तेगबहादुर से जुल्म और अन्याय का डटकर मुकाबला करने की प्रेरणा मिलती है.
सचिव रवीन्द्र सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब का बलिदान न केवल धर्म पालन के लिये अपितु समस्त मानवीय सांस्कृतिक विरासत की खातिर था. कार्यकारिणी सदस्य हरजीत सिंह वाधवा ने कहा कि विश्व इतिहास में धर्म एवं मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धांत की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरु तेग बहादुर साहिब का स्थान सर्वोपरि है.
सरदार सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गुरु तेग बहादुर साहिब ने लोगों को प्रेम, एकता एवं भाईचारे का संदेश दिया था. हिंदू धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने अपनी शहादत दे दी थी. सरदार रणवीर सिंह ने कहा कि धर्म एवं मानवीय मूल्यों, आदर्श एवं सिद्धांत की रक्षा के लिये प्राणों की आहुति देने के लिये गुरु तेगबहादुर सदा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे.
स्कूली छात्रा सह अमृतधारी जसरमन कौर वाधवा ने बताया कि हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के बलिदान से हिंदू धर्म की रक्षा हुई. सहनशीलता, कोमलता और सभ्यता की मिसाल के साथ गुरु तेग बहादुर साहिब ने हमेशा यही संदेश दिया कि किसी भी इंसान को ना तो डरना चाहिए और ना ही डराना चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें