सांकतोड़िया : नो इंट्री, सड़क चौड़ीकरण पर डिसरगढ़ में बैठक
सांकतोड़िया : डिसरगढ़ स्थित ईसीएल मेस परिसर में बुधवार को डिसरगढ़ इलाके के लोगों ने इलाके में दुर्घटना को देखते हुए ‘नो एंट्री’ लगाने एवं सड़क चौड़ी करने आदि की मांग पर बैठक की. स्थानीय विधायक सह एडीडीए के वाइस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, पार्षद अभिजीत आचार्य, पूर्व पार्षद अंजन मंडल आदि उपस्थित थे. कुछ दिनों […]
सांकतोड़िया : डिसरगढ़ स्थित ईसीएल मेस परिसर में बुधवार को डिसरगढ़ इलाके के लोगों ने इलाके में दुर्घटना को देखते हुए ‘नो एंट्री’ लगाने एवं सड़क चौड़ी करने आदि की मांग पर बैठक की. स्थानीय विधायक सह एडीडीए के वाइस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, पार्षद अभिजीत आचार्य, पूर्व पार्षद अंजन मंडल आदि उपस्थित थे.
कुछ दिनों पहले डिसरगढ़ में हुई वाहन दुर्घटना में मौत के बाद सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की गई थी. काफी समय तक आंदोलन चलने के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया था. 65 निवासियों को इसके लिए नोटिस जारी किया गया है.
बैठक में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नो इंट्री लागू करने तथा जारी पुलिस नोटिस को वापस लेने की मांग की. सड़क के चौड़ीकरण की मांग की गई. एडीडीए वाइस चेयरमैन श्री चटर्जी ने प्रशासन सहित संबंधित पक्षों से बातचीत कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया. कुछ लोगों ने सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण सड़क के संकरा होने का मुद्दा उठाया तथा अतिक्रमण हटाने की मांग की.