आसनसोल : टिकट आरक्षण में टोकन सिस्टम लागू होगा शीघ्र
आसनसोल : आसनसोल स्टेशन में रेल टिकट आरक्षण के लिए कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र पर अब यात्रियों को कतारों में प्रतीक्षा नहीं करनी पडेगी. मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने कहा कि विदेशों में रेल टिकट आरक्षण के लिए यात्रियों को काउंटर पर टोकन दिये जाते हैं. दिये गये टोकन की संख्या वहां लगाये गये टीवी […]
आसनसोल : आसनसोल स्टेशन में रेल टिकट आरक्षण के लिए कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र पर अब यात्रियों को कतारों में प्रतीक्षा नहीं करनी पडेगी. मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने कहा कि विदेशों में रेल टिकट आरक्षण के लिए यात्रियों को काउंटर पर टोकन दिये जाते हैं. दिये गये टोकन की संख्या वहां लगाये गये टीवी स्क्रीन पर क्रमवार रूप से दर्शायी जाती है.
इससे कतारों में प्रतीक्षा के दौरान यात्रियों का नष्ट होने वाले समय बच सकेंगा. यात्री अपना टोकन नंबर और टीवी स्क्रीन पर चल रहे नंबर का मिलान कर अपना समय अन्य कार्य के लिए उपयोग कर सकेंगे और फिर वापस आकर अपना टिकट बुक करा सकेंगे.
रेल कर्मचारियों के लिए काउंटरों पर अलग व्यवस्था रहेगी. उन्होंने कहा कि कानपुर स्टेशन में टोकन सिस्टम चलन में है. इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी लेकर टोकन सिस्टम को जल्द ही आसनसोल स्टेशन में भी लागू किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि अगर यह हुआ तो पूर्व रेलवे में आसनसोल स्टेशन पहला स्टेशन होगा जहां टोकन सिस्टम से टिकट बुकिंग किया जायेगा.