आसनसोल : 26 की महारैली में शामिल होंगे सात हजार भाकपाई
भाकपा जिला कार्यकारिणी की बैठक में लिया निर्णय दो दिवसीय आम हड़ताल को सफल बनाने के लिये बनायी रणनीति आसनसोल : केंद्र सरकार की जन विरोधी और श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ भाकपा की 26 दिसम्बर को कोलकाता में होने वाली महारैली और आठ व नौ जनवरी को दो दिवसीय आम हड़ताल को सफल बनाने […]
- भाकपा जिला कार्यकारिणी की बैठक में लिया निर्णय
- दो दिवसीय आम हड़ताल को सफल बनाने के लिये बनायी रणनीति
आसनसोल : केंद्र सरकार की जन विरोधी और श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ भाकपा की 26 दिसम्बर को कोलकाता में होने वाली महारैली और आठ व नौ जनवरी को दो दिवसीय आम हड़ताल को सफल बनाने के मुद्दे को लेकर भाकपा जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को चेलीडांगा स्थित पार्टी के जिला मुख्यालय में हुई. अध्यक्षता जिला सचिव मंडली के सदस्य रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने की.
पूर्व सांसद सह पार्टी के जिला सचिव आरसी सिंह, राज्य सचिव मंडली के सदस्य मंजू कुमार मजुमदार, प्रदेश कमेटी के सदस्य देवाशिष दत्त, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राज्य सचिव तापस सिंह, पश्चिम बर्दवान जिला सचिव राजू राम, पार्टी के जिला सचिव मंडली के सदस्य प्रभात राय, गुरुदास चक्रवर्ती, सिनचन बनर्जी, माणिक मालाकार, श्यामल चौधरी, सदस्य ओमप्रकाश तिवारी, शांतिगोपाल मुखर्जी, अनिल सिंह, अनिल पासवान, अमर सिंह, देवाशिष गांगुली, आलमगीर मिया, मंजू प्रसाद आदि उपस्थित थे.
पूर्व सांसद श्री सिंह ने बताया कि कोलकाता धर्मतला में 26 दिसम्बर को भाकपा की महा रैली होगी. इसमें भाकपा महासचिव सुधाकर रेड्डी, राज्य सचिव तपन बनर्जी, जेएनयू छात्र यूनियन के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, राजस्थान के निर्दल विधायक जिग्नेश मेवानी, मंजू कुमार मजुमदार और एटक के पूर्व महासचिव सह पूर्व सांसद गुरुदास दासगुप्त आदि शामिल होंगे. रैली में जिला से सात हजार कर्मियों के शामिल होने को लेकर बैठक में रणनीति बनाई गई.
एरिया और शाखा स्तर पर बैठक, स्ट्रीट कार्नर कर इस रैली के उद्देश्य को लेकर लोगों के बीच ले जाने को कहा गया और जनसमर्थन संग्रह करने को कहा गया. इसके साथ ही 12 सूत्री मांग को लेकर देश की 172 श्रमिक संगठनों द्वारा बुलाई गयी दो दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए जनता को गोलबंद करने की रणनीति पर बैठक में चर्चा की गयी.