दुर्गापुर : ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहती है तृणमूल कांग्रेस

दुर्गापुर : लोकसभा का चुनाव होने मे अभी काफी वक्त बाकी है. लेकिन लोकसभा चुनाव का भूत राज्य के शासक दल के सिर पर चढ़ कर बोलने लगा है. देश के पांच राज्यों में हुये चुनाव में बीजेपी की हार के बाद देश की राजनीति मे गठबंधन की सरकार के हिमायत करने वालो का हौसला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2018 6:35 AM
दुर्गापुर : लोकसभा का चुनाव होने मे अभी काफी वक्त बाकी है. लेकिन लोकसभा चुनाव का भूत राज्य के शासक दल के सिर पर चढ़ कर बोलने लगा है. देश के पांच राज्यों में हुये चुनाव में बीजेपी की हार के बाद देश की राजनीति मे गठबंधन की सरकार के हिमायत करने वालो का हौसला बुलंद दिख रहा है.
गठबंधन की सरकार के मुखिया के तौर पर तृणमूल कांग्रेस के लोग राज्य की मुख्यमंत्री सह तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को देखना चाहते हैं.
इसके लिये तृणमूल के लोग अभी से प्रयास में लग गये हैं. ममता बनर्जी को पीएम बनाने के लिये आसनसोल नगर निगम के मेयर सह विधायक जितेंद्र तिवारी ने बंगाल की सभी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया. उन्होंने आह्वान करते हुये कहा कि बंगाल में नेताजी के बाद ममता बनर्जी को लेकर लोगों में आवेग है.
लोगों की इसी भावना को सम्मानित करके ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री नियुक्त करने के लिये सभी को एकजुट होना चाहिये. इसके लिये उन्होंने माकपा कर्मियों को तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का निमंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का अपना एक आदर्श है.
बहुत सारे लोग उनके आदर्श को मानते हैं, लेकिन वे लोग तृणमूल कांग्रेस से दूरी बना कर रखे हुये हैं. लेकिन अब समय नजदीक आ गया है कि ममता के आदर्श को मानने वाले लोग एक झंडे के नीचे आकर कार्य करें और देश की मशनद पर ममता बनर्जी को बैठाये.
उन्होंने कहा कि जब सारा देश ममता बनर्जी को देश का मुखिया बनाता देखना चाह रही है, तो फिर हम बंगाल के लोग पीछे क्यों है? ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचाना हम सभी का कर्तव्य बनता है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर पुराने लोगों को नये लोगों के लिये जगह छोडनी पड़ सकती है. इसके लिए सभी को तैयार रहना होगा.

Next Article

Exit mobile version