शिल्पांचल में चक्रवाती तूफान ‘फेथाई’ का दिखा असर, दिनभर बूंदाबांदी से जनजीवन बेहाल

आसनसोल/बराकर/दुर्गापुर : बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण उठे चक्रवाती तूफान ‘फेथाई’ के प्रभाव के कारण शिल्पांचल में दिनभर बूंदाबांदी होने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. फ्लड मेटोलॉजिकल कार्यालय आसनसोल से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिल्पांचल का पारा सोमवार को आठ डिग्री सेल्सियस तक लुढक गया है. रविवार को आसनसोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2018 6:41 AM
आसनसोल/बराकर/दुर्गापुर : बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण उठे चक्रवाती तूफान ‘फेथाई’ के प्रभाव के कारण शिल्पांचल में दिनभर बूंदाबांदी होने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. फ्लड मेटोलॉजिकल कार्यालय आसनसोल से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिल्पांचल का पारा सोमवार को आठ डिग्री सेल्सियस तक लुढक गया है.
रविवार को आसनसोल में अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को अधिकतम तापमान का पारा लुढ़क कर 18.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. अनुमान है कि न्यूनतम पारा भी आठ डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. दोपहर ढाई बजे तक संग्रह आंकड़े के आधार पर जिले में 1.7 मिलीमीटर बारिश हुई है.
फेथाई के कारण शिल्पांचल में पारा आठ डिग्री तक लुढक जाने से शीतलहरी शुरू हो गयी है. राज्य मौसम विभाग के अनुसार मौसम का यह मिजाज मंगलवार को भी इसी तरह रहेगा. बुधवार को मौसम सामान्य होगा और तापमान बढेगा. जिला के झारखंड राज्य से सटे शहरी और ग्रामीण इलाकों में यह तापमान चार से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है.
बराकर के बाजारों से ग्राहक रहे नदारद: सोमवार को बराकर एवं आसपास के इलाकों में रुक -क कर हो रही बारिश ने एक ओर जहां ठंड बढ़ा दी है, वही व्यवसाय पर भी इसका असर पड़ा है. बाजारों में ग्राहक नदारद थे.
आसनसोल : कम दौड़ीं बड़ी बसें, मिनी बसों में पैसेंजर ना के बराबर
आसनसोल : मिनी बस एसोसियेशन के महासचिव सुदीप राय ने बताया कि शिल्पांचल में मिनी बसें जितनी चलती हैं, उतनी ही बसें सोमवार को भी चलीं. लेकिन पैसेंजर काफी कम थे.
स्कूल, ड्यूटी और जरूरी कार्य पर जाने वाले ही पैसेंजर सोमवार को दिखे. बड़ा बस मालिक एसोसियेशन चित्तरंजन के सदस्य पिंटू खत्री ने कहा कि पैसेंजर न रहने के कारण यहां से 40 प्रतिशत बड़ी बसें बंद रहीं.
तीन सौ करोड़ का व्यवसाय प्रभावित
शिल्पांचल में सोमवार को मौसम के बदले मिजाज के कारण व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ. आसनसोल शहर में 25 फीसदी तक दुकानें नहीं खुलीं. जो दुकानें खुली भी उनमें ग्राहक नदारद थे. आम दिनों में शहर में जहां जाम लगा रहता है, सोमवार को हर लालबत्ती सिग्नल खाली रहे.
बहुत जरूरी न होने पर लोग घर से बाहर नहीं निकले. आसनसोल सहित जिले के सभी बड़े बाजारों में मुख्य ग्राहक बाहरी इलाके से ही आते हैं. बारिश और ठंड के कारण लोगों के घरों में दुबके रहने से बाजार पर इसका खासा प्रभाव पड़ा.
आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज साहा ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से शिल्पांचल का व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है. एक अनुमान के मुताबिक शिल्पांचल में प्रतिदिन 600 करोड़ रुपये का टर्न ओवर होता है. मौसम के कारण यह आधा प्रभावित हुआ है.
दिनभर छाये रहे बादल, बारिश के कारण गिरा तापमान
दुर्गापुर में सोमवार को दिनभर हुई बारिश ने तापमान को काफी गिरा दिया. दिनभर बादल के साथ-साथ कोहरा भी छाया रहा. अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बारिश के बाद बढ़ी ठिठुरन से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इससे आम लोग काफी परेशान रहे. ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है.
हल्की बारिश होते ही ठंड में इजाफा हुआ है. इस वजह से जहां छोटे-बड़े सभी उम्र के लोग गरम कपड़ों के साथ बाहर निकलते दिखे. वहीं बेमौसम बारिश से कार्य भी प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग की माने तो मौसम दो दिन तक ऐसा ही रहेगा. ठंड में अभी और इजाफा होगा.
सर्दी के चलते कई लोग घरों में ही कैद रहे. इसके अलावा चाय की दुकानों पर भीड़ देखी गई . बारिश और ठंड के चलते दिनभर सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा तो दफ्तरों में भी छुट्टी जैसा माहौल रहा. सुबह से शुरू हुई बारिश देर शाम तक रुक-रुक कर होती है.
मॉल में भी पसरा रहा सन्नाटा
आसनसोल शहर में बिग बाजार, सेंट्रम, रिलायंस, मोर, विशाल आदि मॉल स्थित है. इन सभी जगहों पर लोगों की भीड़ नदारद रही. आम दिनों में समान नहीं खरीदने पर भी मॉल घूमने के लिये भी लोग आते हैं. सोमवार को कहीं भी भीड़ नहीं दिखी.

Next Article

Exit mobile version