7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूपनारायणपुर : ख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद आरसीएफए के कार्य में बाधा

मंत्री अरूप विश्वास ने की समीक्षात्मक बैठक समस्या जल्द सुलझाने का आश्वासन आठ माह से ले आउट का कार्य भी पूरा नहीं हुआ रूपनारायणपुर : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बावजूद आदिवासियों के लगातार विरोध के कारण सालानपुर प्रखण्ड के नामोकेशिया में रानीगंज कोलफील्ड एरिया पुनर्वास परियोजना का कार्य लगातार बाधित हो रहा है […]

  • मंत्री अरूप विश्वास ने की समीक्षात्मक बैठक
  • समस्या जल्द सुलझाने का आश्वासन
  • आठ माह से ले आउट का कार्य भी पूरा नहीं हुआ
रूपनारायणपुर : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बावजूद आदिवासियों के लगातार विरोध के कारण सालानपुर प्रखण्ड के नामोकेशिया में रानीगंज कोलफील्ड एरिया पुनर्वास परियोजना का कार्य लगातार बाधित हो रहा है .
इस मुद्दे को लेकर राज्य के हाऊसिंग विभाग के मंत्री अरूप विश्वास ने मंगलवार को कोलकाता में आयोजित परियोजना की समीक्षात्मक बैठक में कहा कि सालानपुर प्रखण्ड के नामोकेशिया में परियोजना के कार्य को लेकर उत्पन्न विवाद जल्द सुलझ जाएगा .
परिजोजना के निर्माणकारी संस्था ब्रिज एंड रूफ कंपनी के अधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वहां की सब जानकारी उनके पास है, चिंता न करें निर्माण कार्य जल्द आरम्भ होगा बैठक में हाऊसिंग विभाग के सचिव ओंकार सिंह मीणा, अभियंता प्रभारी उज्जवल मुखर्जी, जिले में इस परियोजना का ठेकाप्राप्त सभी संस्था के अधिकारी उपस्थित थे .
सनद रहे कि रानीगंज कोलफील्ड एरिया पुनर्वास परियोजना के तहत पश्चिम बर्दवान जिले के चार प्रखण्ड सालानपुर, रानीगंज, जमुड़िया और अंडाल में प्रथम चरण में साढ़े ग्यारह हजार आवास बनाने का कार्य आरंभ हुआ है . जबकि इस परियोजना में कुल 40 हजार आवास बनाने है .
मुख्य मंत्री ममता बनर्जी 29 सितम्बर को पश्चिम बर्दवान जिला के दौरे में मंच से कहा था कि इस परियोजना का कार्य जल्द से जल्द समाप्त करना होगा . इसके लिए जिला प्रशासन को उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किया .
इसके बावजूद भी नामोकेशिया में लगातार कार्य बाधित हो रहा है . जिसे लेकर यहां की निर्माणकारी संस्था ने राज्य हाऊसिंग विभाग को साइट के फोटो के साथ अपनी रिपोर्ट भेजी थी .
जिसमें उनलोगों ने लिखा था कि जमीन नहीं मिलने के कारण मार्च 2018 से यहां अब तक ले आऊट का कार्य भी पूरा नहीं हुआ . आदिवासी साईट एरिया में बांस का बैरिकेट लगाकर मुख्य मार्ग को रोक दिया है . साईट में दर्जनों झुग्गी, झोपड़ी डाल दिया है . पुलिस की मौजूदगी में यह सब हो रहा है .
उनके इस रिपोर्ट के आधार में मंत्री श्री विश्वास ने जिले के इस प्रोजेक्ट को लेकर समीक्षात्मक बैठक की । जिसमें सभी जगह के कार्य की वस्तुगत स्थिति की जानकारी ली . सालानपुर में उत्पन्न समस्या पर उन्होंने कहा कि मामला जल्द सुलझ जाएगा . कार्य के लिए तैयार रहे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें