आसनसोल : जिले में अपराधी मस्त, पुलिस पस्त: दिलीप घोष
आसनसोल :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक दिलीप घोष ने पश्चिम बर्दवान जिले में गिरती कानून व्यवस्था को जनहित में घातक बताते हुए कहा कि जिले सहित राज्य में गणतंत्र खतरे में है. स्थानीय होटल में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने रविवार को कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर खुले में हमले हो रहे हैं और […]
आसनसोल :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक दिलीप घोष ने पश्चिम बर्दवान जिले में गिरती कानून व्यवस्था को जनहित में घातक बताते हुए कहा कि जिले सहित राज्य में गणतंत्र खतरे में है.
स्थानीय होटल में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने रविवार को कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर खुले में हमले हो रहे हैं और आम नागरिकों का खून हो रहा है.
श्री घोष ने केंद्रीय राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रिय पर हुए हमले का हवाला देते हुए कहा कि बीएनआर के निकट पुलिस की उपस्थिति में तृणमूल कर्मियों ने पथराव किया था. पुलिस मूकदर्शक रही थी. 15 दिनों पहले कांकसा के रूपगंज से भाजपा के बूथ अध्यक्ष संदीप घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
इतने दिनों बाद भी पुलिस हत्या के मुख्य आरोपी मोहम्मद सैफुल शेख को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. उन्होंने कहा कि सैफुल को शासक दल के राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त होने के कारण पुलिस उसको गिरफ्तार करने से बच रही है.
सैफुल की गिरफ्तारी के मांग पर 21 दिसंबर को दुर्गापुर के डीसीपी कार्यालय के घेराव व प्रदर्शन में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने शनिवार की देर रात को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया.उन्होने कहा कि पुलिस हत्यारोपी की गिरफ्तारी नहीं कर पा रही है परंतु आंदोलनकारी भाजपा कार्यकर्ताओं को पकड़ रही है.
उन्होंने कहा कि पुलिसिया कार्रवाई से भाजपा कार्यकर्ता भयभीत होने वाले नहीं हैं. जिले में गिरते कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि दो दिनों पहले बोगडा में एक 12 वर्षीया लड़की का बलात्कार और हत्या कर दी गयी.
पिछले साल भी जामुडिया में एक 14 वर्षीया लड़की के साथ हत्या और बलात्कार की घटना हुई थी. उन्होंने कहा कि जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैँ और पुलिस तृणमूल के इशारों पर काम कर रही है. जिलाध्यक्ष लखन घुरूई, सु्ब्रत मिश्र, अपूर्व हाजरा आदि उपस्थित थे.