10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांकतोड़िया : पेंशन की 40 फीसदी निकासी को मिले मंजूरी

ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एग्जीक्यूटिव ने रखी मांग बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के बाद कई प्रस्ताव पारित सांकतोड़िया : कोयला अधिकारियों की पेंशन राशि में से 40 फीसदी राशि की निकासी करने की सुविधा देने की मांग ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एग्जीक्यूटिव (एआइएसीई) ने कोयला मंत्री एवं कोयला सचिव को पत्र […]

  • ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एग्जीक्यूटिव ने रखी मांग
  • बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के बाद कई प्रस्ताव पारित
सांकतोड़िया : कोयला अधिकारियों की पेंशन राशि में से 40 फीसदी राशि की निकासी करने की सुविधा देने की मांग ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एग्जीक्यूटिव (एआइएसीई) ने कोयला मंत्री एवं कोयला सचिव को पत्र लिखकर की है.
इसके साथ ही सेवानिवृत्त अधिकारियों के मेडिकल बिल, कार्यरत अधिकारियों के वेतनमान में विसंगति समेत अन्य समस्याओं का निराकरण की मांग प्रमुखता से रखी है.
इसके पहले एआइएसीई की बैठक में एनपीएस को अंतिम रूप देने के संबंध में कहा गया कि जल्द ही इसे कई विकल्प के साथ अंतिम रूप दिया जायेगा.
इसमें कुल राशि की 40 फीसदी राशि की निकासी की अनुमति रहेगी. कंप्यूटर डाटा के आंकड़ों में हो रही गलती पर चिंता जताई गई पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं करने पर कहा गया कि ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए.
प्रपत्र बी दो और बी तीन रूपों के अनुसार त्रैमासिक आधार पर ओपीडी प्रतिपूर्ति के संबंध में कहा गया कि एनसीएल मेडिकल विभाग ने हाल ही में मेडिकल प्रतिपूर्ति रोक दी है. इसे तत्काल चालू करने की मांग रखी गई है. एआइएसीई ने इस मुद्दे का हल निकालने के लिए कई उपाय रखे.
सीआइएल मुख्यालय में प्रत्येक सहायक के लिए एक समान नीति रखने के लिए फिर से मामला उठाने का निर्णय लिया गया. साथ ही कई सदस्यों ने शिकायत की कि उन्हें प्रतिपूर्ति करने में बहुत अधिक समय लग रहा है, इसलिए एक विचार यह था कि सीसीआर में रहने वाले सभी भूतपूर्व सीआइएल अधिकारियों को मुख्यालय से मेडिकल कार्ड प्राप्त करना चाहिए.
सदस्यों ने कहा कि एनसीआर में कई आधुनिक चिकित्सालय आ चुके हैं, जिनकी सेवाओं का लाभ उठा कर उन्हें सशक्त बनाया जा सकता है. इस संबंध में सीआइएल मुख्यालय में पत्राचार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें